मुजफ्फरपुर:प्रदेश में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. बेखौफ बदमाशों ने इस बार जिले में एक बड़ी लूट को अंजाम दिया है. मामला मोतीपुर थाना क्षेत्र का है. जहां हथियारबंद लुटेरों ने बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में तकरीबन 16 लाख की लूट को अंजाम दिया है. घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.
जानकारी के मुताबिक सोमवार को मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना के मोतीपुर बाजार के भीड़भाड़ वाले इलाके में लूटपाट की वारदात हुई. दिनदहाड़े अपराधी आए और हथियार के बल पर बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में बैंक लूटपाट की.