बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में 16 लाख की लूट - मुजफ्फरपुर के एसएसपी जयंतकांत

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में सोमवार को लूट की वारदात हुई. बदमाशों ने बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में 16 लाख की लूट को अंजाम दिया.

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

By

Published : Feb 17, 2020, 7:04 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 7:21 PM IST

मुजफ्फरपुर:प्रदेश में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. बेखौफ बदमाशों ने इस बार जिले में एक बड़ी लूट को अंजाम दिया है. मामला मोतीपुर थाना क्षेत्र का है. जहां हथियारबंद लुटेरों ने बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में तकरीबन 16 लाख की लूट को अंजाम दिया है. घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.

जानकारी के मुताबिक सोमवार को मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना के मोतीपुर बाजार के भीड़भाड़ वाले इलाके में लूटपाट की वारदात हुई. दिनदहाड़े अपराधी आए और हथियार के बल पर बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में बैंक लूटपाट की.

ये भी पढ़ें:निर्भया के दोषियों को अब तीन मार्च को सुबह दी जाएगी फांसी

एसएसपी ने दिया जांच का आश्वासन

मामले की सूचना मिलते ही मुजफ्फरपुर के एसएसपी जयंतकांत घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने बताया कि 5 की संख्या में आए अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. एसएसपी ने मामले की जांच कर जल्द से जल्द अपराधियों की धर-पकड़ का आश्वासन दिया है.

Last Updated : Feb 17, 2020, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details