मुजफ्फरपुरःबिहार के मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने किराना दुकानदार को लूट लिया (Loot From Shopkeeper in Muzaffarpur). तीन बाइक पर सवार पांच अपराधी करजा थाना क्षेत्र के भटौना कोदरिया पुल के समीप एक दुकान पर रुके. दुकानदार से गुटखा मांगा. गुटखा खाकर दुकानदार से हजारों रुपए लूट लिए. अपराधियों ने बंदूक के बल पर लूट को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ें- मुंगेर सदर अस्पताल में घुसकर गार्ड से मारपीट, कैश भी लूट लिए
दुकानदार ने पुलिस को बताया कि तीन बाइक पर सवार पांच अपराधी दुकान पर पहुंचे. पहले तो उन्होंने गुटखा मांगा फिर गुटखा खाकर अपराधियों ने सड़क की तरफ घूम कर गुटखा खाया. फिर कमर से पिस्टल निकाल कर कनपटी में सटा दिया. दुकान के गल्ले से लगभग सात-आठ हजार रुपए लूट लिए. सभी अपराधियों ने मुंह ढंक रखा था.