मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में गन प्वाइंट पर लूट (Loot at gun point in Muzaffarpur) का मामला सामने आया है. जिले के सरैया थाना क्षेत्र के जैतपुर ओपी अंतर्गत बसरा काजी गांव में बटेश्वर साहनी के घर में देर रात लगभग दर्जनभर हथियार से लैस डकैतों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया. गृहस्वामी बताते हैं कि आधा दर्जन डकैत घर के अंदर घुस गए और एक छोटे बच्चे के सिर पर पिस्टल सटाकर कहा कि चुपचाप सभी बैठ जाओ, वरना इसे गोली मार देंगे. उसके साथ आए अन्य बदमाशों के पास भी हथियार थे, जिन्होंने एक-एक कर सारा सामान लूट लिया और बड़े आराम से चलते बने.
ये भी पढ़ें-LIVE VIDEO: पिस्टल दिखाकर करता रहा लूट, बार-बार डराने पर भी नहीं माना तो मार दी गोली
लुटेरों ने जाते समय परिवार के कुछ लोगों को बिछावन पर ही बांध भी दिया, जिससे कोई बाहर नहीं निकल सके. बताया जाता है कि बच्ची की शादी के लिए पीड़ित परिवार ने सामान और गहनों के साथ-साथ कुछ नकदी भी इकट्ठा कर रखी थी. जिसे अपराधी बड़े आराम से लूटकर ले गए. इस घटना के बाद पुलिस के सुशासन के दावों की एक बार फिर पोल खुल गई. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिस मुजफ्फरपुर में देर शाम लूटपाट की घटना बताकर पुलिस एनकाउंटर करती है, उसी मुजफ्फरपुर में इस तरह की डकैती की घटना हो जाती है.
ऐसे में अंदाजा लगाना कठिन है कि पुलिस की कार्यशैली से किस तरह अपराधी प्रभावित हैं या फिर उनके अंदर प्रशासन का खौफ ही नहीं है. जब चाहे जहां चाहे आराम से जघन्य अपराधों को अंजाम देकर निकल जाते हैं और पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल और कार्रवाई की बात करती है. इस घटना से पूरे इलाके में डर और भय का माहौल कायम हो गया है. लोगों का कहना है कि पुलिस सिर्फ दिलासा दिला देगी, लेकिन सुरक्षा कौन दिलाएगा सवाल उठना लाजमी है.