मुजफ्फरपुर: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) के बावजूद शराब की खेप हर दिन पकड़ी जा रही है. इसके साथ ही नए कारोबारियों की करतूत सामने आ रही है. ताजा मामला के अनुसार शहर के मिठनपुरा थाना अंतर्गत बावन वीघा गांव 14 नंबर सड़क में पुलिस ने मकान की तलाशी ली. तभी पुलिस को कमरे में बंद 70 कार्टन शराब मिली. शराब की कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी गई है.
ये भी पढे़ं-Bettiah News: होली में शराब पीकर CM नीतीश के खिलाफ अभद्र भाषा का कर रहे थे इस्तेमाल, अब खा रहे जेल की हवा
शराब तस्कर गिरफ्तार: मिठनपुरा थाना अंतर्गत गांव से पुलिस ने 70 कार्टन शराब बरामद किया. जिसकी कुल कीमत करीब 20 लाख रुपये के आसपास आंकी गई है. बताया जाता है कि होली के बाद शराब की खेप इनलोगों ने एक दिन पहले ही मंगवाई थी. पुलिस ने मौके से इन शराब के कार्टन को जब्त किया. उसके बाद सास और बहू दोनों को गिरफ्तार कर लिया.