बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Accident in Muzaffarpur: अनियंत्रित कंटेनर ने पांच मजदूरों को रौंदा, एक की मौत.. चार की हालत गंभीर - मुजफ्फरपुर में अनियंत्रित कंटेनर

बिहार के मुजफ्फरपुर में अनियंत्रित कंटेनर ने पांच मजदूरों को रौंदा दिया है. जिससे एक मजदूर की मौत हो गई है. वहीं चार की हालत गंभीर बनी हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है. आगे पढ़ें पूरू खबर...

मुजफ्फरपुर में सड़क दुर्घटना
मुजफ्फरपुर में सड़क दुर्घटना

By

Published : Jun 1, 2023, 10:24 AM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के गरहा चौक के पास सुबह-सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां सुबह काम पर निकले मजदूर इसका शिकार बन गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार मजदूरों पर अचानक अनियंत्रित कंटेनर दौड़ गया. जिस कारण से घटनास्थल पर ही एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं चार अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और परिजनों में चीख-पुकार मच गई है.

पढ़ें-वैशाली में तेज रफ्तार का कहर, दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत

चार मजदूर की हालत गंभीर:सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा दिया है. वहीं मृतक मजदूर की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतक मजदूर की पहचान बोचहां थाना क्षेत्र के सनाठी गांव निवासी प्रमोद राय के पुत्र सुनील कुमार के रूप में हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से कंटेनर को जब्त कर लिया है.

तेज रफ्तार ने ली मजदूर की जान: पूछे जाने पर अहियापुर थानेदार ने कहा कि एक कंटेनर से दुर्घटना हुई है जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई है. 4 मजदूर अन्य जख्मी है. कंटेनर छोड़कर चालक फरार हो गया है. पुलिस ने घटनास्थल से कंटेनर को जब्त कर लिया है. वहीं डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जिसकी पहचान भी हो गई है. परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है, वहीं चार घायलों का इलाज चल रहा है.

"एक कंटेनर से दुर्घटना हुई है जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई है. 4 मजदूर अन्य जख्मी है. कंटेनर छोड़कर चालक फरार हो गया है. पुलिस ने घटनास्थल से कंटेनर को जब्त कर लिया है. वहीं डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है."-थानेदार, अहियापुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details