बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Kurhani ByElection: कड़े सुरक्षा के बीच आज होगी वोटिंग, 8 दिसंबर को आएंगे नतीजे - कुढ़नी विधानसभा सीट पर राजद

बिहार में आज कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव (Kurhani Assembly By Election) होगा. एनडीए और महागठबंधन सहित सभी दलों ने जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. कुढ़नी सीट पर 13 उम्मीदवार मैदान में हैं. मुख्य मुकाबला एनडीए और महागंठबंधन के बीच माना जा रहा है. चुनाव के तीसरे दिन 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे. पढ़ें पूरी खबर...

Kurhani ByElection
Kurhani ByElection

By

Published : Dec 4, 2022, 11:58 PM IST

पटनाः बिहार के मुजफ्फरपुर में कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव (Kurhani By Election 2022) आज (5 दिसंबर) शुरू हो चुका है. निर्धारित समय सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे के बीच मतदान होगा. मैदान में कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं. मतदान के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. यहां बीजेपी और जेडीयू उम्मीदवार के बीच ही मुख्य मुकाबला है. लेकिन, एआईएमआईएम और वीआईपी ने उम्मीदवार देकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है.

ये भी पढ़ें-थ्री फैक्टर ने कुढ़नी में बढ़ा दी है भाजपा की टेंशन, निपटने के लिए BJP ने तैयार किया एक्शन प्लान

अनिल साहनी की सदस्यता जाने पर हो रहा है चुनावःआरजेडी पार्टी के पूर्व विधायक अनिल साहनी का टिकट घोटाले में नाम आया है जिसमें दोषी करार होने के बाद उनकी सदस्यता को रद्द कर दिया गया. इसके बाद यहां पर उपचुनाव कराना पड़ रहा है. पांच दिसंबर को अब चुनाव हो रहा है और 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे. महागठबंधन की तरफ से कुढ़नी विधानसभा की सीट जदयू के खाते में गई है और जदयू ने यहां से पूर्व मंत्री कई बार विधायक रहे मनोज कुशवाहा को उम्मीदवार बनाए गये है.

राजद की कुढ़नी सीट पर था कब्जा : गौरतलब है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में कुढ़नी विधानसभा सीट पर राजद की जीत हुई थी. यहां भाजपा के उम्मीदवार केदार गुप्ता महज 712 मतों से पीछे रह गये थे. 2020 के चुनाव में एनडीए के भीतर भाजपा को जदयू का भी समर्थन हासिल था. इस बार जदयू और राजद एक साथ हैं. उसके साथ कांग्रेस और वाम दल समेत सात दलों की ताकत भी शामिल है, जबकि भाजपा इस बार अकेले चुनाव मैदान में संघर्ष कर रही है.

क्या है जातिगत समीकरण? : कुढ़नी में कुल मिलाकर 3 लाख 10 हजार 987 से ज्यादा मतदाता हैं. जातीय समीकरण की बात करें तो पहले नंबर पर लगभग 40 हजार मतदाताओं के साथ कुशवाहा जाति हैं. दूसरे नंबर पर वैश्य समाज के लोग आते हैं, जिनके मतदाताओं की संख्या तकरीबन 33 हजार के आसपास है. इसके अलावा 25 हजार मतदाताओं के साथ सहनी समाज तीसरे नंबर पर है. चौथे नम्बर पर करीब 23 हजार मतदाताओं के साथ यादव समाज के लोग हैं. इसके अलावा कुर्मी जाति के लोग भी अच्छी खासी संख्या में मौजूद हैं. वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति मतदाताओं की संख्या लगभग 19 प्रतिशत है. मुस्लिम मतदाताओं की संख्या भी लगभग 22 हजार के आसपास है. अगड़ी जाति के करीब 45 हज़ार मतदाता हैं.

मतदान केंद्रों पर रोशनी का वैकल्पिक व्यवस्थाः निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान केंद्र पर शाम के समय रोशनी की कोई कमी ना हो इसको लेकर भी पूरी व्यवस्था की गई है. सभी मतदान केंद्रों पर बिजली की व्यवस्था है. इसके अलावा पोलिंग पार्टी जो गई है सभी को मोमबत्ती दिया गया है, ताकि शाम के समय यदि बिजली कटती है तो रोशनी का वैकल्पिक व्यवस्था की जा सके. इसके अलावा जिन मतदान केंद्रों पर दो से 3 मतदान केंद्र बनाए गए हैं वहां बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था भी की गई है.

ये भी पढ़ें- कुढ़नी उपचुनाव: वायरल वीडियो पर बवाल, BJP बोली- 'JDU फ्रॉडों का अड्डा'

कुढ़नी विधानसभा के विधायकों की सूची

वर्ष प्रत्याशी दल कुल मत

2020 अनिल कुमार सहनी राजद 78549

2015 केदार प्रसाद गुप्ता बीजेपी 73227

2010 मनोज कुमार सिंह जदयू 36757

2005 मनोज कुमार सिंह जदयू 43714

(अक्टूबर)

2005 मनोज कुमार सिंह जदयू 29531

(फरवरी )

2000 बसावन प्रसाद भगत राजद 48343

1995 बसावन प्रसाद भगत जेडी 65604

1990 साधु शरण शाही कांग्रेस 44301

1985 शिवनंदन राय कांग्रेस 35790

1980 राम प्रशिक्षण साह जेएनपी 32184

1977 सबु सरन शाही जेएनपी 43895

1972 साधु शरण सही एसओपी 31318

कुढ़नी उपचुनावः तेजस्वी यादव ने तुर्की में मनोज कुशवाहा के लिए मांगे वोट, भाजपा को बताया 'बड़का झूठा पार्टी'

ABOUT THE AUTHOR

...view details