मुजफ्फरपुर:जदयू नेता गजनफर हुसैन (Ghazanfar Hussain) को मारपीट करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि शिफा हॉस्पिटल औराई (Shifa Hospital Aurai) में पार्टनरशिप को लेकर जदयू नेता की बर्बरतापूर्ण दबंगई देखने को मिली. नेता के गुर्गों ने विकास तिवारी समेत तीन लोगों को मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया है.
यह भी पढ़ें-बेगूसराय: जमीन विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट में 2 घायल, वारदात कैमरे में कैद
जदयू नेता की दबंगई
जानकारी के मुताबिक जदयू नेता गजनफर हुसैन ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर तीन लोगों को रॉड से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया. इतना ही नहीं दो लोगों के नाखून तक उखाड़ दिए गए. पीड़ितों ने बताया कि औराई में पार्टनरशिप में शिफा हॉस्पिटल चलाया जा रहा था. जिसमें एक पार्टनर विकास था और दूसरा जदयू नेता गजनफर हुसैन था. दोनों पार्टनरशिप में हॉस्पिटल चलाया करते थे. लेकिन कई महीनों से हिसाब को लेकर विकास और गजनफर हुसैन के बीच विवाद चल रहा था. विवाद को सुलझाने को लेकर विकास औराई शिफा हॉस्पिटल पहुंचा. उसी दौरान पहले से ही जदयू नेता ने हमले की पूरी तैयारी कर रखी थी.