बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में जल जीवन हरियाली दिवस का हुआ आयोजन - Organizing in Muzaffarpur District Council Auditorium

मुजफ्फरपुर जिले के परिषद सभागार में जल जीवन हरियाली दिवस का आयोजन हुआ. जिसका आयोजन कृषि विभाग ने किया. इस दौरान डीएम प्रणव कुमार ने कहा कि ये अभियान एक ऐसी सोच है, जिसके दूरगामी परिणाम सामने आएंगे.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

By

Published : Mar 2, 2021, 7:28 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिला परिषद सभागार में जल जीवन हरियाली दिवस का आयोजन हुआ. जिले में जल, जीवन और हरियाली को बढ़ाने को लेकर जिला परिषद सभागार में हरियाली दिवस का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन कृषि विभाग ने किया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से फसलों में टपकन, सिंचाई, जैविक खेती और अन्य कई तकनीकी के उपयोग पर परिचर्चा का आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ें-सरकारी विद्यालयों में नहीं हो रही कोविड-19 गाइडलाइन के साथ परीक्षा

''जल जीवन हरियाली दिवस कार्यक्रम के तहत सभी 11 अवयवों पर सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है. ये अभियान एक ऐसी सोच है, जिसके दूरगामी परिणाम सामने आएंगे''-प्रणव कुमार, जिलाधिकारी

कार्यक्रम के आरंभ में जिला कृषि पदाधिकारी ने जिलाधिकारी प्रणव कुमार और उपस्थित अन्य वरीय पदाधिकारियों को पौधा देकर सम्मानित किया. मौके पर उपस्थित जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण संकट के कारण जो स्थिति उत्पन्न हुई है, उसे नियंत्रित करने के मद्देनजर जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को एक अभियान के रूप में सामने लाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details