बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आईजी शिवदीप लांडे की नजरों में चढ़ गए भू माफिया, बोले-'किसी को नहीं छोड़ूंगा' - मुजफ्फरपुर न्यूज

IG Shivdeep Lande: अगर भू माफियाओं से किसी भी पुलिस पदाधिकारी का आंतरिक या बाह्य संबंध पाया जाता है तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. इस मामले में कोई भी पहुंच पैरवी भी काम नहीं आने वाली है. तिरहुत रेंज के आईजी शिवदीप लांडे ने चार जिलों की समीक्षा बैठक के दौरान साफ किया कि भू माफियाओं को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

आईजी शिवदीप लांडे
आईजी शिवदीप लांडे

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 8, 2024, 4:05 PM IST

मुजफ्फरपुर:तिरहुत रेंज के आईजी शिवदीप लांडेने सभी चार जिलों की अपराध की समीक्षा की. यह समीक्षा एसएसपी कार्यालय में की गई. उन्होंने रूटीन अपराध, साइबर अपराध और भू माफिया द्वारा संगठित अपराध को अलग अलग नजरिए से वर्गीकृत किया.

अपराधियों पर पुलिस की पैनी नजर: पत्रकारों से बात करते हुए पुलिस महानिरीक्षक शिवदीप लांडे ने कहा कि मुजफ्फरपुर में संगठित अपराध फिलहाल नहीं चल रहे हैं. भू- माफियाओं का एक रैकेट है जो यहां सक्रिय है. इसको लेकर सीडीपीओ स्तर पर स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि अगर भू माफियाओं से किसी भी पुलिस पदाधिकारी का आंतरिक या बाह्य संबंध पाया जाता है तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

"इस मामले में कोई भी पहुंच पैरवी भी काम नहीं आने वाली है. मैं खुद आगे बढ़कर इस पर कार्रवाई करूंगा. जिले में अपराध को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गई थी, जिसमें एसएसपी राकेश कुमार, सीटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह, सहायक एसपी के साथ अपराध के कल्चर और चुनौतियों को लेकर चर्चा की गई."- शिवदीप लांडे, तिरहुत रेंज के आईजी

ड्रग्स को लेकर शिवदीप लांडे का बयान:वहीं शिवदीप लांडे ने कहा कि फिलहाल ऐसा प्रतीत नहीं होता है कि पुलिस ने बेहतर काम नहीं किया है. एसएसपी के कार्य को उन्होंने सराहा. उन्होंने ड्रग्स को लेकर स्पष्ट किया कि स्मोकिंग से शुरू ड्रग्स का कारोबार युवाओं को गलत की ओर बढ़ा रहा है. इसमें आवश्यक है कि उनके परिजन भी जागरूक करें.

क्राइम कंट्रोल पर फोकस:बता दें कि तिरहुत रेंज के आईजी शिवदीप लांडे ने पदभार ग्रहण करते हुए कहा था कि मुजफ्फरपुर में संगठित अपराध को खत्म करने पर फोकस रहेगा. मुजफ्फरपुर के साथ वैशाली, शिवहर व सीतामढ़ी में भी क्राइम कंट्रोल फोकस रहेगा. अब यहां से काम करने का सिलसिला शुरू हुआ है. उनका फोकस हमेशा क्राइम कंट्रोल पर रहा है.

इसे भी पढ़ें-

पिता ने की थी 3 शादी, बेटे ने 2 शादी, क्या तीसरी पत्नी ने उतारा मौत के घाट, जानें क्या बोले शिवदीप लांडे?

सहरसा में डीएसपी सतपाल सिंह को श्रद्धांजलि: DIG शिवदीप लांडे और SP लिपि सिंह ने दी सलामी

डांसर के साथ शराब पीकर नाचने वाले निलंबित थाना प्रभारी सेवा से बर्खास्त, एक्शन में शिवदीप लांडे

ABOUT THE AUTHOR

...view details