बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में होमगार्ड जवान की मौत, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

होमगार्ड जवान गणेश कुमार पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात थे. मौत के बाद गृह रक्षा वाहिनी के कमान्डेंट समेत कई अधिकारियों ने उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

गार्ड ऑफ ऑनर देते जवान
गार्ड ऑफ ऑनर देते जवान

By

Published : Jun 13, 2020, 8:39 AM IST

मुजफ्फरपुरःजिले के एसएससी ऑफिस में तैनात होमगार्ड जवान गणेश कुमार की ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई. ये हादसा तब हुआ जब वह अपने घर से ड्यूटी करने ऑफिस आ रहे थे.

जानकारी के अनुसार जवान अपने कांटी स्थित गांव से ड्यूटी करने एसएसपी ऑफिस आ रहे थे. उसी दौरान में एनएच 28 पर सड़क किनारे ब्रेन हेमरेज होने से वह बेहोश हो गए. आनन-फानन में उन्हें शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

गार्ड ऑफ ऑनर देते जवान

होमगार्ड कमांडेंट गौतम कुमार ने बताया कि गणेश कुमार हमारे गृह रक्षा वाहिनी के जवान थे. जो वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात थे. तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल ले गया, जहां उनकी मौत हो गई. उसके बाद उनके पार्थिव शरीर को होमगार्ड कार्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. गृह रक्षा वाहिनी के कमान्डेंट समेत कई अधिकारियों ने दिवगंत जवान के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

होमगार्ड जवान को गार्ड ऑफ ऑनर देते जवान

मृतक के परिवार को दिए जाएंगे 4 लाख रुपये
वहीं, मृत जवान के परिजनों को फिलहाल कल्याण कोष से तत्काल राहत के रूप में उनके दाह संस्कार के लिए 7000 की राशि दी जा रही है. इसके साथ ही अनुकंपा के आधार पर उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी. वहीं, 2 साल तक हर महीने मृत जवान की पत्नी को दो हजार रुपये दिए जाएंगे. 4 लाख रुपये उनके परिवार को दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details