मुजफ्फरपुरःजिले के एसएससी ऑफिस में तैनात होमगार्ड जवान गणेश कुमार की ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई. ये हादसा तब हुआ जब वह अपने घर से ड्यूटी करने ऑफिस आ रहे थे.
जानकारी के अनुसार जवान अपने कांटी स्थित गांव से ड्यूटी करने एसएसपी ऑफिस आ रहे थे. उसी दौरान में एनएच 28 पर सड़क किनारे ब्रेन हेमरेज होने से वह बेहोश हो गए. आनन-फानन में उन्हें शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई.
होमगार्ड कमांडेंट गौतम कुमार ने बताया कि गणेश कुमार हमारे गृह रक्षा वाहिनी के जवान थे. जो वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात थे. तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल ले गया, जहां उनकी मौत हो गई. उसके बाद उनके पार्थिव शरीर को होमगार्ड कार्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. गृह रक्षा वाहिनी के कमान्डेंट समेत कई अधिकारियों ने दिवगंत जवान के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
होमगार्ड जवान को गार्ड ऑफ ऑनर देते जवान मृतक के परिवार को दिए जाएंगे 4 लाख रुपये
वहीं, मृत जवान के परिजनों को फिलहाल कल्याण कोष से तत्काल राहत के रूप में उनके दाह संस्कार के लिए 7000 की राशि दी जा रही है. इसके साथ ही अनुकंपा के आधार पर उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी. वहीं, 2 साल तक हर महीने मृत जवान की पत्नी को दो हजार रुपये दिए जाएंगे. 4 लाख रुपये उनके परिवार को दिया जाएगा.