बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रेड जोन से आने वाले प्रवासियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग चिंतित, प्रधान सचिव ने सावधान रहने की दी सलाह - बिहार में कोरोना

बिहार में प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी है. लेकिन जिन रेड जोन से प्रवासी आने वाले प्रवासियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग काफी चिंतित है.

Muzaffarpur
Muzaffarpur

By

Published : May 7, 2020, 8:46 PM IST

मुजफ्फरपुर: लॉकडाउन के बीच रेड जोन से आने वाले प्रवासी स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रही है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि अब सभी को सावधान रहने की जरूरत है.

मुजफ्फरपुर पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि बाहर से आ रहे मजदूर स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी चुनौती है. हम उनकी स्क्रीनिंग करा रहे हैं और उनका सैंपल भी लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एरिया रेड जोन और ऑरेंज में प्रवासी हैं. हालांकि अब सभी को सतर्क होने जरूरत है.

स्वास्थ्य कर्मियों से बातचीत करते स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव

मुजफ्फरपुर में नहीं है कोरोना मरीज
संजय कुमार ने कहा कि मुजफ्फरपुर से अभी कोई मामला सामने नहीं आया है. ये विभाग और आमजनों के लिए राहत की खबर है. लेकिन फिर भी हमें हमेशा सावधानी से काम करने की आवश्यकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details