मुजफ्फरपुर: बालिका गृह कांड मामले में मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर समेत सभी 20 अभियुक्तों के खिलाफ आरोप गठन का रास्ता साफ हो गया है. विशेष पॉस्को कोर्ट ने आरोप गठन के बिंदु पर सुनवाई के लिए अगली तारीख 20 फरवरी मुकर्रर की है.
बालिका गृह कांड में आरोप गठन का रास्ता साफ, 20 फरवरी को अगली सुनवाई - Charged Formation
बालिका गृह यौन शोषण मामले में विशेष पास्को कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान देश के विभिन्न जिलों में बंद बृजेश ठाकुर समेत सभी 20 अभियुक्तों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हुई.
बालिका गृह कांड
बालिका गृह यौन शोषण मामले में विशेष पास्को कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान देश के विभिन्न जिलों में बंद बृजेश ठाकुर समेत सभी 20 अभियुक्तों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हुई. वहीं, सभी अभियुक्तों के वकीलों को भी पुलिस पेपर उपलब्ध करा दिया गया.
पेशी के बाद विशेष कोर्ट ने आरोप गठन के बिंदु पर सुनवाई के लिए अगली तारीख 20 फरवरी तय की है. जहां विशेष पॉस्को कोर्ट में आरोप गठन के बिंदु पर सुनवाई होगी. उसके बाद मामले में ट्रायल चलेगा.