बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: सोना व्यापारी की गोली मारकर हत्या, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम - gold trader shot dead

घटना के बारे में लोगों ने बताया कि सकरा थाना इलाके में सोना व्यापारी प्रभात कुमार  बाइक से दुकान बंद कर घर लौट रहा था. तभी घात लगाए अपराधियों ने सुजवालपुर चौक के पास प्रभात कुमार को गोली मार दी.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज

By

Published : Dec 5, 2019, 8:47 PM IST

Updated : Dec 5, 2019, 8:57 PM IST

मुजफ्फरपुर:प्रदेश में अपराध चरम पर है. गुरुवार को बेखौफ अपराधियों ने एक और बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. जिले के सकरा थाना क्षेत्र में सोना व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर कर दी गई. जिससे इलाके में सनसनी फैली हुआ है.

घटना के बारे में लोगों ने बताया कि सकरा थाना इलाके में सोना व्यापारी प्रभात कुमार बाइक से दुकान बंद कर घर लौट रहा था. तभी घात लगाए अपराधियों ने सुजवालपुर चौक के पास प्रभात कुमार को गोली मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. फिलहाल, इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस छानबीन में जुट गई है.

लोगों ने किया सड़क जाम
गुस्साए लोगों ने मुजफ्फरपुर- समस्तीपुर नेशनल हाईवे जाम कर जमकर हंगामा किया. लोगों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. साथ ही पुलिस-प्रशासन पर लापरवाही का आरोप भी लगाया. प्रदर्शनकारियों ने सकरा के सबहा में बवाल काटा.

हाल की घटनाएं
बुधवार की देर रात को भी अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. दरअसल, बाइक सवार अपराधियों ने एलएंडटी कर्मचारी को गोली मारी. लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने कर्मचारी को गोली मारी और लूट कर मौके से फरार हो निकले. मामला जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के बैधनाथपुर का था.

Last Updated : Dec 5, 2019, 8:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details