बिहार

bihar

ETV Bharat / state

युवक को बीच बाजार पीटते हुए कॉलर पकड़ थाने ले गई युवती, माजरा समझ पुलिस भी रह गई दंग - Muzaffarpur

इत्तेफाक से सिटी एसपी और डीएसपी भी उस वक्त थाना में मौजूद थे, बाद में सिटी एसपी और नगर डीएसपी ने युवती को अपने कक्ष में बुलाकर घटना की पूरी जानकारी ली.

युवक की कॉलर पकड़कर थाने ले जाती युवती

By

Published : Jun 3, 2019, 7:45 PM IST

Updated : Jun 3, 2019, 8:20 PM IST

मुजफ्फरपुर: शहर के मोतीझील में एक मनचले को युवती से छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया. पूरा मामला रविवार का है, जब भीड़भाड़ का फायदा उठाकर एक युवक खरीदारी कर रही युवती के साथ अश्लील हरकतें करने लगा. जिसके बाद लड़की ने बीच बाजार उसकी जमकर पिटाई कर दी.

बताया जाता है कि युवती बाजार में सामान ले रही थी. तभी युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी और अश्लील हरकतें करने लगा. इसके बाद युवती ने हिम्मत दिखाई और उससे भिड़ गई. युवक भीड़ का फायदा उठाकर चमका देकर भागना चाहा, लेकिन युवती ने उसकी शर्ट का कॉलर पकड़ लिया और पास के एक दुकानदार से डंडा लेकर भरे बाजार उसकी पिटाई करने लगी.

युवक की कॉलर पकड़कर थाने ले जाती युवती

थाना में भी मनचले को जमकर पीटा
इतना ही नहीं युवती आरोपी युवक को पीटते हुए नगर थाना पहुंची और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. थाना में भी युवती नहीं मानी और डंडे से उसकी पिटाई करती रही. पुलिस इस वाकये को देखकर दंग रह गई, क्योंकि युवती पुलिस के मना करने पर महिला सिपाही से भी भिड़ गई. बाद में पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया और पूछताछ करने लगी.

आरोपी युवक ने बताया अपना पता
आरोपी ने अपना नाम शिवनाथ कुमार बताया. वह मुशहरी थाना क्षेत्र के नरौली गांव का रहने वाला है. उसने बताया कि वह शहर के एक निजी छात्रावास में गार्ड के पद पर तैनात है. हालांकि पुलिस अधिकारियों के काफी समझाने के बाद युवती वहां से शांत होकर वापस लौटी.

Last Updated : Jun 3, 2019, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details