बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: शौचालय की टंकी में दम घुटने से 4 की मौत - muzaffarpur

मुजफ्फरपुर के मीनापुर प्रखंड स्थित पानापुर ओपी के कांटी गांव की घटना है. यहां पांच मजदूर शौचालय की टंकी में साफ-सफाई के लिए उतरे थे. जिसमें चार की दम घुटने से मौत हो गई.

परिजन

By

Published : Sep 10, 2019, 10:24 AM IST

Updated : Sep 10, 2019, 10:32 AM IST

मुजफ्फरपुर: जिले में शौचालय की टंकी में दम घुटने से चार मजदूरों की मौत हो गई. इस घटना के बाद से परिजनों में मातम का माहौल है. इसके बाद मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंचकर शव को शौचालय की टंकी से बाहर निकाला.

क्या है मामला ?
ताजा मामला मुजफ्फरपुर के मीनापुर प्रखंड स्थित पानापुर ओपी के कांटी गांव की घटना है. यहां पांच मजदूर शौचालय की टंकी में साफ-सफाई के लिए उतरे थे. जिसमें चार की दम घुटने से मौत हो गई. वहीं, एक की हालत अभी नाजुक बताई जा रही है.

मृतकों की पहचान
1.वीर कुंवर सोनी
2.धर्मेंद्र सहनी
3.मधु सहनी
4.कौशल कुमार

स्थानीय का क्या है कहना ?

स्थानीय स्थानीय उप मुखिया बबीता देवी और उनके पति समाजसेवी उपेंद्र कुमार ने बताया कि बिहारी सहनी के शौचालय की टंकी की सेंटरिंग खोलने गए थे. जिसमें दम घुटने से चारों लोगों की मौत हुई है.

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने चारों शव को बाहर निकाल लिया है. वहीं, एक को इलाज के लिए अस्पातल भेज दिया है.

Last Updated : Sep 10, 2019, 10:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details