बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: मिलावट के खिलाफ अभियान जारी, एक दर्जन नमूने जांच के लिए भेजे गये - पनीर की खपत की आशंका को लेकर जांच अभियान

जीरो माईल से लेकर अघोरिया बजार के सभी दुकानों मे खाद्य संरक्षण विभाग नें जांच अभियान चलाया. इस दौरान कई दुकान में खराब मिठाई को नष्ट किया. साथ ही मिलावटी मिठाई को जांच के लिए पटना भेज दिया.

Muzaffpur

By

Published : Oct 25, 2019, 12:40 PM IST

मुजफ्फरपुर:जिले में खोया और पनीर की खपत की आशंका को लेकर खाद्य संरक्षण विभाग की ओर से जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान एक दर्जन से अधिक दुकानों से मिठाई का नमूना जब्त किया गया. जानकारी के अनुसार खाद्य संरक्षण विभाग को सूचना मिली थी कि मिठाई बनाने में खराब खोया का इस्तेमाल किया जाता है. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.

दुकान में मिला सड़ा हुआ लड्डू
खाद्य संरक्षण विभाग के अधिकारी सुदामा चौधरी ने बताया कि अघोरिया बाजार से आमगोला रोड स्थित न्यू महादुर्गा स्वीट नामक दुकान में सड़ा हुआ लड्डू पाया गया. उन्होंने कहा कि खराब सभी मिठाई को नष्ट कर दिया गया है. वहीं, दुकानदार को चेतावनी दी गई कि दूसरी बार इस तरह की शिकायत आने पर उनके खिलाफ खाद्य सुरक्षा और मानक नियमावली के तहत मुकदमा दायर किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि पर्व के मौके पर मिलावटी खोआ और पनीर बाजार में नहीं बिके इसको लेकर विभाग सजग है और लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है.

जांच अभियान जारी

मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचना है जुर्म
खाद्य संरक्षण अधिकारी ने कहा कि मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचना जुर्म हैं. इसको रोकने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने आम लोगों से अपील है कि कहीं भी मिलावटी या बासी समान बिक रही हो तो उसकी शिकायत सदर अस्पताल परिसर स्थित खाद्य संरक्षण विभाग में करें. साथ ही जांच के बाद खराब खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदार पर कार्रवाई की जाएगी.

केक की जांच करते अधिकारी

जांच के लिए भेजा गया पटना
जानकारी के अनुसार मिलावटी मिठाई को जांच के लिए पटना भेज दिया गया है. रिर्पोट आने के बाद अगर मिठाई निर्माण में गड़बड़ी पाया गया तो दुकानदार पर उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं, जांच अभियान जीरो माईल से लेकर अघोरिया बजार तक चलाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details