मुजफ्फरपुर:जिले में खोया और पनीर की खपत की आशंका को लेकर खाद्य संरक्षण विभाग की ओर से जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान एक दर्जन से अधिक दुकानों से मिठाई का नमूना जब्त किया गया. जानकारी के अनुसार खाद्य संरक्षण विभाग को सूचना मिली थी कि मिठाई बनाने में खराब खोया का इस्तेमाल किया जाता है. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.
दुकान में मिला सड़ा हुआ लड्डू
खाद्य संरक्षण विभाग के अधिकारी सुदामा चौधरी ने बताया कि अघोरिया बाजार से आमगोला रोड स्थित न्यू महादुर्गा स्वीट नामक दुकान में सड़ा हुआ लड्डू पाया गया. उन्होंने कहा कि खराब सभी मिठाई को नष्ट कर दिया गया है. वहीं, दुकानदार को चेतावनी दी गई कि दूसरी बार इस तरह की शिकायत आने पर उनके खिलाफ खाद्य सुरक्षा और मानक नियमावली के तहत मुकदमा दायर किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि पर्व के मौके पर मिलावटी खोआ और पनीर बाजार में नहीं बिके इसको लेकर विभाग सजग है और लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है.