मुजफ्फरपुर: काजी मोहमदपुर थाना क्षेत्र के आरडीएस कॉलेज के समीप एक पांच वर्ष की बच्ची खुले नालेमें गिर गई. जिससे बच्ची की मौत हो गई. मृत बच्ची की पहचान स्थानीय मोहल्ले के किशन पासवान के पांच वर्षीय पुत्री दीपा कुमारी के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़ें:खुला नाला दे रहा है दुर्घटना को निमंत्रण, स्थानीय दुकानदारों को झेलनी पड़ रही है परेशानी
बच्ची की मौत
जानकारी के अनुसार, बच्ची दोपहर में खेलने के क्रम में खुले नाले में गिर गई. जिसकी जानकारी घरवालों को देर से मिली. ऐसे में बच्ची को जब तक निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. खुला नाला होने के कारण मौत के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला है.
ये भी पढ़ें:पटनावासियों को बारिश के समय नहीं उठानी पड़ेगी परेशानी! निगम का फुल प्रुफ प्लान कर रहा काम
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची काजी मोहमदपुर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि पुलिस के काफी प्रयास के बाद भी परिजनों ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के समय बच्ची की मां खाना बना रही थी. उसी बीच बच्ची बाहर निकलकर खेलने लगी थी.