मुजफ्फरपुर (कुढ़नी): बाबाधाम से बसंत पंचमी को जलाभिषेक करके लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअपडिवाइडर से टकरा गई. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 22 के रजला मलंग चौक के पास सीतामढ़ी लौटने के क्रम में यह हादसा हुआ. जिसमें पांच श्रद्धालु घायल हो गये. जिनका इलाज कुढ़नी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया है.
ये भी पढ़ें:नवादा: ट्रक और ई-रिक्शा की टक्कर में 3 लोगों की मौत, 2 की हालत नाजुक
पिकअप से लौट रहे थे घर
बताया जा रहा है कि सीतामढ़ी जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के बथनाहां गांव से श्रद्धालु जलाभिषेक करने के लिए देवघर (बाबाधाम) के लिए आते थे. जलाभिषेक करके सभी श्रद्धालु पिकअप से घर लौट रहे थे. उसी दौरान फकुली ओपी क्षेत्र के एनएच 22 के मलंग चौक पर पिकअप पलट गई. जिससे उस पर सवार पांच श्रद्धालु घायल हो गये.
बाबाधाम से लौट रहे थे श्रद्धालु ये भी पढ़ें:गोपालगंज: जहरीली शराब पीने से 2 मजदूरों की मौत, एक की हालत गंभीर
स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती
फकुली ओपी अध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने इलाज के लिए सभी को कुढ़नी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया है. घायलों में 60 वर्षीय बिनु राय, 50 वर्षीय फेकन महतो, 70 वर्षीय रामचरित्र महतो, 50 विमल देवी और 55 वर्षीय बाबा शामिल हैं.