बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में कोरोना के 32 नए मरीज मिले, हुई पहली मौत - Quarantine Center

मुजफ्फरपुर में शनिवार को कोरोना संक्रमित 32 नये मरीज मिले. वहीं, इनमें एक की मौत भी हो गई.

सिविल सर्जन
सिविल सर्जन

By

Published : Jun 7, 2020, 10:50 AM IST

मुजफ्फरपुर: जिले में कोरोना वायरस से पहली मौत का मामला सामने आया है. कटरा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति की इलाज के दौरान शुक्रवार को सदर अस्पताल में मौत हो गई. मृतक की रिपोर्ट शनिवार को कोरोना पॉजिटिव आई, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया.

बताया जा रहा है कि 1 जून को एक दंपत्ति दिल्ली से मुजफ्फरपुर आए थे. दोनों को प्रशासन ने कटरा मध्य विद्यालय में बने क्वारंटीन केंद्र में रखा था. वहां तबीयत खराब होने के बाद पुरुष को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 5 जून की सुबह उसकी मौत हो गई. शनिवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत मृतक का अंतिम संस्कार किया. सरकार की तरफ से उसके परिजनों को सहायता राशि के रूप में चार लाख की राशि उपलब्ध कराई जाएगी. वहीं, मृतक की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

पेश है रिपोर्ट

मुजफ्फरपुर में कोरोना से पहली मौत
वहीं, मुजफ्फरपुर में प्रवासी मजदूरों के आने के साथ-साथ कोरोना के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. शनिवार को 32 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 110 हो गई है. इनमें एक की मौत भी हो चुकी है. शनिवार को पाए गए पॉजिटिव मामले में पारु से 7 मरीज, बोचहा से 7 मरीज, सरैया से 13 मरीज, साहेबगंज से एक, सकरा से 1, कटरा से एक और गायघाट से एक मरीज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details