मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुरपत्नी से अवैध संबंध से आगबबूला पति ने चचेरे भाई पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी कलाई काट दी. बचाने के लिए आयी उसकी मां और छोटे भाई को मारकर जख्मी कर दिया. जिससे दोनों भी घायल हो गये हैं. मामला मोतीपुर थाना क्षेत्र का है. मौके पर पहुंची पुलिस ने हमला करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया और आगे की कार्रवाई शुरू की.
ये भी पढ़ें :मुजफ्फरपुर में सेल्समैन की छत से गिरकर मौत, रिकवरी एजेंट पर हत्या का आरोप
गांव में हो रही इश्क के चर्चे:की घटना से मची अफरा-तफरी के बीच गांव वालों मौके पर पहुंचे. जिसके बाद आरोपी को काफी मशक्कत के बाद पकड़कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को आनन फानन में नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इस घटना की चर्चा इलाके में खूब हो रही है.
अकेले में आकर पत्नी से मिलता था :चचेरे भाई पर हमला करने वाले महिला के पति का आरोप है अक्सर उसका चचेरा भाई अकेले में आकर पत्नी से मिलता था. उसे इस बात की जानकारी मिली की घर पर हम नहीं है और ना ही परिवार का कोई सदस्य है तब घर आता है और घंटों पत्नी के साथ रहा करता था. कई बार उसे समझाया भी गया लेकिन वह बातों के टाल देता था.
"स्थानीय लोगों द्वारा मारपीट की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है."-मुकेश कुमार, मोतीपुर थानाध्यक्ष
अवैध संबंध का आरोप लगाया :हमला करने वाले शख्स ने पत्नी और चचेरे भाई के बीच अवैध संबंध का आरोप लगाया है. वहीं घायल चचेरे भाई, मां और छोटे भाई को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. जहां तीनों का इलाज जारी है. हमला करने वाले व्यक्ति के चचेरे भाई के दाहिने हाथ की कलाई कट गयी है और सिर पर भी गंभीर चोटें आई है.