बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: किसान संगठनों ने रेलवे जंक्शन पर ट्रैक जामकर किया प्रदर्शन - मुजफ्फरपुर में विरोध प्रदर्शन

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों ने गुरुवार को पूरे देश में रेल चक्का जाम किया. इसी के तहत मुजफ्फरपुर में आंदोलनकारियों ने जंक्शन पर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने गोरखपुर से हटिया जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस को रोका और ट्रेन के इंजन के आगे खड़ा होकर प्रदर्शन किया.

Farmers organizations stopped train
किसान संगठनों ने ट्रेन रोका

By

Published : Feb 18, 2021, 10:06 PM IST

मुजफ्फरपुर:केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों ने गुरुवार को पूरे देश में रेल चक्का जाम किया. इसी के तहत मुजफ्फरपुर में आंदोलनकारियों ने जंक्शन पर विरोध प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर: Co-WIN app फेल रहने से कोरोना टीकाकरण बाधित, CS भी बगैर टीका के लौटे

विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने गोरखपुर से हटिया जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस को रोका और ट्रेन के इंजन के आगे खड़ा होकर प्रदर्शन किया. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माले के कार्यकर्ताओं ने रेलवे ट्रैक पर उतरकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

करीब एक घंटा तक ट्रेन रोककर वामदलों और किसान संगठनों के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. बाद में जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाया, जिसके बाद रेल ट्रैक खाली कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details