बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में अपराधियों का तांडव, सोए अवस्था में किसान को किया गोलियों से छलनी - Farmer shot dead in Muzaffarpur

बताया जाता है कि रामदयाल राय अपने ही परिवार के साथ घर में सोए थे, तभी अचानक लगभग 12:00 बजे अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी (Firing in Muzaffarpur) शुरू कर दी. जिसमें उनकी मौत हो गई. हालांकि परिजन इलाज के लिए उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर गए लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मुजफ्फरपुर में अपराधियों का तांडव
मुजफ्फरपुर में अपराधियों का तांडव

By

Published : Jul 3, 2022, 10:49 AM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में किसान की गोली मारकर हत्या (Farmer shot dead in Muzaffarpur) कर दी गई. जिले के औराई थाना क्षेत्र में बदमाशों ने शनिवार रात को घर के बाहर सोए अवस्था में पानापुर एरिया टोला निवासी रामदयाल राय को गोली मार दी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है. वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर औराई थाना पुलिस दलबल के साथ पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुरः नाम सुनते ही बाइकसवारों ने महिला पर बरसाई गोली, देर रात घर के दरवाजे पर मारा

गोलीबारी में एक की मौत:स्थानीय लोगों की मदद से मिली जानकारी के अनुसार पता चला कि रामदयाल राय अपने ही परिवार के साथ घर में सोए थे. अचानक लगभग 12:00 बजे रात में अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. आनन-फानन में परिजन उन्हें इलाज के लिए प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर गए. जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ेंःबहन ने चचेरे भाई से शादी की थी, नाराज साले ने कर दी जीजा की हत्या

आपसी रंजिश में कत्ल: हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन पुलिस सूत्रों की मानें तो मृतक का पुत्र पूर्व में एक हत्याकांड में जेल में बंद है. जिस तरह से हत्या की गई है, उससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसी रंजिश में बदले की भावना से इस वारदात को अंजाम दिया गया है. डीएसपी पूर्वी मनोज पांडे ने कहा कि औराई थाना क्षेत्र में एक रामदयाल राय नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या हुई है. डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मौके से चार खोखा भी बरामद किया गया है. हत्या के पीछे कई तरह की बातें सामने आ रही है, लिहाज हर बिंदु पर जांच-पड़ताल की जा रही है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: मुजफ्फरपुर में भीड़ का तालिबानी इंसाफ, पैसा छीनकर भाग रहे बदमाशों को बांधकर पीटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details