बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब से मौत के बाद जागा प्रशासन, डीएम ने जागरुकता रथ को किया रवाना - Awareness chariot after death due to poisonous liquor

मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब से आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत के बाद अब जिला प्रशासन नींद खुली है. डीएम ने उत्पाद विभाग द्वारा बनाये गये जागरुकता रथ गांवों के लिए रवाना किया है. पढ़ें पूरी खबर...

डीएम ने जागरुकता रथ को किया रवाना
डीएम ने जागरुकता रथ को किया रवाना

By

Published : Oct 31, 2021, 4:01 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. इसके बावजूद शराब की तस्करी जारी है. वहीं, जहरीली शराब पीने से लोगों की लगातार मौत हो रही है. इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में जहरीली शराब से मौत के बाद जिला प्रशासन ने यहां जागरूकता अभियान शुरु किया है. रविवार को समाहरणालय से डीएम प्रणव कुमार ने उत्पाद विभाग द्वारा बनाए गए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर गांवों के लिए रवाना किया है.

इसे भी पढ़ें :मुजफ्फरपुर: जहरीली शराबकांड में राजनीति शुरू, 7 लोगों की हुई थी मौत, कई अभी भी हैं इलाजरत

यह जागरुकता रथ जिले के गांवों में घूम-घूमकर लोगों को शराबबंदी को लेकर जागरुक करेगी. पूरे मामले पर पूछे जाने पर डीएम प्रणव कुमार ने बताया कि शराबबंदी में लोगों को जागरूक करने के लिए आज जागरूकता रथ को रवाना किया गया है जो ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को शराबबंदी में शराब न पीने और ना पिलाने का संदेश देगा. साथ ही साथ लोगों को बताएगा कि शराब जानलेवा है इससे लोगों की जान जा सकती है.

बता दें कि जिले के रूपौली गांव में कथित जहरीली शराब से मौत के आंकड़ों में वृद्धि हो गई है. अबतक मौत का आंकड़ा 7 पहुंच गया. सूत्रों की मानें तो अभी भी विभिन्न जगहों पर करीब दर्जन भर लोग अपना इलाज करवा रहे हैं. घटना के बाद गांव में डीएम प्रणव कुमार, एसएसपी जयंत कांत सहित जिले के कई आला अधिकारियों ने दौरा किया और लोगों से बातचीत भी की. वहीं, पूरे मामले में 2 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. जिनके यहां शराब की पार्टी थी और जिनके द्वारा आयोजन कराया गया था.

ये भी पढ़ें-नवादा पुलिस ने शराब भट्टियों को किया नष्ट, 2 तस्कर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details