बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: ट्रक ने बाइक सवार इंजीनियर को मारी टक्कर, मौके पर मौत - ट्रक ने इंजीनियर को मारी टक्कर

मुजफ्फरपुर में ट्रक ने बाइक सवार इंजीनियर को टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने फोर लेन सड़क जाम कर दिया.

Breaking News

By

Published : Sep 24, 2020, 4:31 PM IST

मुजफ्फरपुर (बोचहां):थाना क्षेत्र के एनएच 57 मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोर लेन सड़क के भुसाही चौक के पास एक ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार इंजीनियर को रौंद दिया. जिससे उसकी मौत मौके पर हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने फोर लेन सड़क को जाम कर दिया.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
इंजीनियर की पहचान उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला निवासी सुमन कुमार के रूप में की गयी है. घटना की सूचना पर बोचहां थाना अध्यक्ष राजेश रंजन और पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. जहां आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत कराया गया. जहां शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच अस्पताल भेजा गया.

मौके पर हुई मौत
पुलिस ट्रक को जब्त कर थाने ले आयी है. मृतक सुमन कुमार भुसाही में बन रहे बिजली ग्रिड का निरीक्षण करने के लिए जा रहे थे. इसी क्रम में तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

काफी देर बाद शव की शिनाखत हो पायी. बताया जा रहा है कि शव इतनी बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गई थी कि स्थानीय लोग इस दर्दनाक घटना को लेकर काफी आक्रोशित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details