बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मां बोली बाल कटवा लो तो इंजीनियर बेटे ने लगा ली फांसी - इंजीनियर ने की आत्महत्या

मुजफ्फरपुर जिले में एक युवा इंजीनियर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. युवक ने फांसी सिर्फ इसलिए लगाई कि क्योंकि मां ने बेटे को बाल काटने की सलाह दी थी. पढ़ें पूरी खबर...

आत्महत्या
आत्महत्या

By

Published : Sep 13, 2021, 10:19 AM IST

मुजफ्फरपुर: आधुनिकता के इस दौर में युवा छोटी-छोटी बातों से परेशान होकर मौत को गले लगाना सबसे आसान तरीका मानने लगे हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले में देखने को मिला है. जहां एक 22 वर्षीय युवा इंजीनियर ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Engineer Commits Suicide) कर ली है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

इसे भी पढ़ें:सुसाइड नोट में SORRY लिखकर फंदे से लटक गई 10वीं की छात्रा

मामला काजी मोहम्मदपुर इलाके का है. मृत युवक की पहचान शशांक शेखर के रूप में की गई है. शशांक की मां ने अपने बेटे से बाल कटवाने की बात कही. लेकिन उस मां को यह नहीं मालूम था कि उसका बेटा इस बात को दिल से लगा बैठेगा और अपनी जान तक दे देगा. युवा इंजीनियर अपनी मां की बातों से आहत हो गया और गुस्से में आकर घर में पड़े रस्सी के फंदे से झूल गया.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:बांका में पति से विवाद के चलते पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

जब शशांक काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकला, तो मां और बहन कमरे में पहुंची. जहां उन्होंने देखा कि शशांक फांसी के फंदे से झूल गया है. ये देखते ही दोनों के होश उड़ गए. जिसके बाद मां ने फंदा काटकर बेटे को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गई. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें कि युवक के डिप्रेशन में रहने की भी बात सामने आई है.

शशांक बैंगलोर के विप्रो कंपनी में जॉब कर रहा था. कोविड के कारण वह पिछले कुछ महीनों से वर्क फ्रॉम होम कर रहा था. युवक को अपने बाल लंबे रखने का बेहद शौक था. लेकिन लंबे बाल रखने के कारण सब कमेंट करते थे. जिससे वह परेशान रहता था. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. आगे की छानबीन की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details