बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: विशेष चेकिंग अभियान में ग्यारह अपराधी गिरफ्तार - मुजफ्फरपुर में 11 अपराधी गिरफ्तार

जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान में मंगलवार को अलग-अलग मामलों में ग्यारह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.

special checking campaign in muzaffarpur
मुजफ्फरपुर में विशेष चेकिंग अभियान

By

Published : Dec 30, 2020, 5:24 AM IST

मुजफ्फरपुर: जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान में मंगलवार को तीसरे दिन भी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. मंगलवार को पुलिस ने अलग-अलग मामलों में ग्यारह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वाहन चेकिंग के क्रम में अखाड़ा घाट के पास एक ऑटो से तीन संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिनके पास से डेढ़ किलो गांजा, एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया.

बरामद गांजा और हथियार

भारत फाइनेंस कंपनी लूटकांड का हुआ उद्भेदन
वहीं पुलिस ने अहियापुर में लूट की योजना बना रहे तीन अपराधियों को दबोच लिया. जिनके द्वारा हाल ही में हुई भारत फाइनेंस में लूट मामले में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई. गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन हजार रुपए और कंपनी के कुछ कागजात जब्त किए गए. उनके बयान और निशानदेही पर इस मामले में संलिप्त कुछ और अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी राजेश कुमार ने कहा कि यह मुजफ्फरपुर पुलिस के लिए बड़ी सफलता है.

देखें रिपोर्ट

बस से विदेशी शराब बरामद
वहीं नववर्ष के लिए भूटान से तस्करी कर लाए जा रहे विदेशी शराब की एक खेप को भी पुलिस ने एक बस से बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जिसमें बस का चालक और सहचालक भी शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details