बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में घने कोहरे के कारण कई ट्रेनें अगले 3 महीने के लिए रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट - बिहार में कई ट्रेनें तीन महीने के लिए कैंसिल

IRCTC Train Cancellation:मुजफ्फरपुर में काेहरे के कारण एक दिसंबर से तीन महीने तक के लिए मुजफ्फरपुर और बिहार से गुजरने वाली कुल 26 ट्रेनें रद्द रहेंगी. वहीं 16 ट्रेनें अलग- अलग दिनाें में रद्द रहेंगी. इस संबंध में पूर्व मध्य रेल के सीपीटीएम ने अधिसूचना जारी की है. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार में कई ट्रेनें तीन महीने के लिए कैंसिल
बिहार में कई ट्रेनें तीन महीने के लिए कैंसिल

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 24, 2023, 1:07 PM IST

मुजफ्फरपुर: कड़ाके की ठंड में लोगों को यात्रा करने में खासी परेशानी होने वाली है. कोहरे के कारण तीन महीने के लिए कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. वहीं 16 ट्रेनों की फेरी को घटा दिया गया है.

बापूधाम एक्सप्रेस इस तारीख तक रद्द: ट्रेन नंबर 12537/ 38 मुजफ्फरपुर प्रयागराज रामबाग बापूधाम एक्सप्रेस चार दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी. बराैनी से अंबाला जाने वाली ट्रेन नंबर 14523 चार दिसंबर से 29 फरवरी तक रद्द रहेगी. अंबाला से बराैनी आने वाली 14524 हरिहरनाथ एक्सप्रेस दाे दिसंबर से 27 फरवरी तक रद्द रहेगी.

यात्रियों की परेशानी बढ़ी: 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस तीन दिसंबर से तीन मार्च तक रद्द रहेगी. 14006 आनंद विहार सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस एक दिसंबर से 29 फरवरी तक रद्द रहेगी. 14673 जयनगर अमृतसर शहीद एक्सप्रेस सात दिसंबर से 29 फरवरी तक रद्द रहेगी.

शहीद एक्सप्रेस भी 27 फरवरी तक रद्द: 14674 अमृतसर जयनगर शहीद एक्सप्रेस पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक रद्द रहेगी. जयनगर अमृतसर 04651 क्लाेन एक्सप्रेस तीन दिसंबर से एक मार्च तक रद्द रहेगी. अमृतसर- जयनगर 04652 क्लाेन एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी.

तीन महीने के लिए रद्द ट्रेनों के नाम: झांसी- काेलकाता 22198/ 97 एक्सप्रेस, 14617/ 18 बनमंखी अमृतसर एक्सप्रेस, 14003/04 मालदा टाउन नई दिल्ली एक्सप्रेस, 18103/04 टाटा अमृतसर एक्सप्रेस, 15621/ 22 आनंद विहार कामख्या एक्सप्रेस, 12873/ 74 हाटिया आनंद विहार एक्सप्रेस, 22857/ 58 संतरागाछी आनंद विहार एक्सप्रेस, 15661/ 62 रांची कामख्या एक्सप्रेस तीन माह के लिए रद्द रहेगी.

अलग- अलग तिथियाें में प्रारंभिक स्टेशन से रद्द हाेने वाली ट्रेनें: 11124 बराैनी ग्वालियर मेल मंगलवार व शुक्रवार, 11123 ग्वालियर बराैनी मेल साेमवार व गुरुवार, 15909 अवध असम एक्सप्रेस शनिवार, 15910 अवध असम एक्सप्रेस मंगलवार, 12523 एनजेपी एनडीएलएस मंगलवार को रद्द रहेंगी.

वहीं 12524 एनडीएलएस एनजेपी बुधवार, 15705 कटिहार दिल्ली हमसफर गुरुवार, 15706 दिल्ली कटिहार हमसफर शुक्रवार,
12987 सियालदह अजमेर बुधवार, शुक्रवार व रविवार, 12988 अजमेर सियालदह मंगलवार, गुरुवार व शनिवार, 22405 भागलपुर आनंद विहार गुरुवार, 22405 आनंद विहार भागलपुर बुधवार, 15483 अलिपुरद्वार दिल्ली बुधवार व शनिवार, 15484 दिल्ली अलिपुरद्वार शुक्रवार व साेमवार, 12505 कामख्या आनंद विहार बुधवार व रविवार ,12506 आनंद विहार कामख्या शुक्रवार व मंगलवार को नहीं चलेंगी.

ये भी पढ़ें- Indian Railway: पूर्व मध्य रेल की कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव, मुरादाबाद मंडल में चल रहा विकास कार्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details