मुजफ्फरपुर: प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार सिंह को डीएम ने निलंबित करने का आदेश दिया है. बीडीओ पर कोरोना संक्रमण के बीच कार्य से गायब रहने का आरोप है. इसके बाद उनपर कार्रवाई का आदेश दिया गया है.
बीडीओ पर लापरवाही का आरोप
मुजफ्फरपुर: प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार सिंह को डीएम ने निलंबित करने का आदेश दिया है. बीडीओ पर कोरोना संक्रमण के बीच कार्य से गायब रहने का आरोप है. इसके बाद उनपर कार्रवाई का आदेश दिया गया है.
बीडीओ पर लापरवाही का आरोप
बिहार सरकार के तमाम दावों के बीच कोरोना महामारी के दौर में भी अफसरों की लापरवाही रुक नहीं रही है. इससे जुड़ा एक मामला मुजफ्फरपुर जिले से सामने आया है, जहां डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने मोतीपुर के बीडीओ के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया है. इसके बाद से अन्य पदाधिकारियों में भी हलचल बढ़ गई है.
ड्यूटी से लगातार गायब हैं बीडीओ
दरसअल, कोरोना संक्रमण के बीच भी बीडीओ पिछले कई दिनों से अपनी ड्यूटी से लगातार गायब हैैं, जिस कारण मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने यह सख्त कदम उठाया है. मोतीपुर बीडीओ संजय कुमार सिंह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ निलंबित करने की अनुशंसा की गयी है.