बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समीक्षा बैठक में अनुपस्थित आधा दर्जन पदाधिकारियों का डीएम ने रोका एक दिन का वेतन, मांगा स्पष्टीकरण - ias dr. chandrashekhar singh

समीक्षा बैठक में अनुपस्थिति रहने वाले अधिकारियों पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुई डीएम ने वेतन रोकते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा है.

डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह
डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह

By

Published : Dec 14, 2020, 10:48 PM IST

मुजफ्फरपुरः जिला समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सप्ताहिक बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों पर जिलाधिकारी बेहद सख्त नजर आए. जिले में संचालित विकास योजनाओं को लेकर गंभीर नहीं दिखने वाले अधिकारियों का एक दिन का वेतन स्थगित करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा है.

बैठक में अनुपस्थिति रहे ये अधिकारी

साप्ताहिक समीक्षा बैठक के जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता आरसीडी-1 एवं 2, विद्युत कार्यपालक अभियंता- शहरी एवं ग्रामीण, पूर्वी एवं पश्चिमी श्रम अधीक्षक, सीडीपीओ मीनापुर, आज की बैठक में उपस्थित नहीं थे.

डीएम ने दी चेतावनी
समीक्षा बैठक के दौरान डॉ चंद्रशेखर सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में संचालित योजनाओं का समय से पूरा कराया जाए. इसमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार के विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं के समीक्षा के बैठक में अनुपस्थित पाए जाने वाले अधिकारियों पर और सख्ती बरतेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details