मुजफ्फरपुर : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मुजफ्फरपुर जिला समाहरणालय सभागार में विशेष बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के हालत की डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने समीक्षा की. वहीं, इस दौरान जिला स्तरीय पदाधिकारियों और प्रखंड के पदाधिकारियों के साथ कोरोना वायरस से जुड़े विभिन्न मसलों पर भी विस्तार से चर्चा की गई.
प्रवासी मजदूरों को भी मिलेगी 1 हजार रुपये की आर्थिक मदद - DM - डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह
डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि गरीबों तक लॉकडाउन के बीच अनाज की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों को भी एक हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी.
'नि:शुल्क 5 किलो चावल अतिरिक्त दिया जाएगा'
डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि गरीबों तक लॉकडाउन के बीच अनाज की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों को भी एक हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. उन्होंने बताया कि इस माह से जो रेगुलर राशन के अतिरिक्त लाभुकों को भी प्रति व्यक्ति पांच किलो अतिरिक्त अनाज दी जाएगी . जिसमे एक किलो दाल भी शामिल होगा. निर्धारित दर पर मिलने वाला राशन मिलता रहेगा, उसके अलावा अब नि:शुल्क 5 किलो चावल अतिरिक्त दिया जाएगा.
'आधार कार्ड और बैंक अकाउंट के माध्यम से ले सकते है लाभ'
जिलाधिकारी ने कहा कि राशन के अलावा 1 हजार रुपये भी प्रति कार्ड लाभुक को दिया जाएगा. इस योजना का लाभ उन प्रवासी श्रमिको को भी मिलेगा जो बाहर से आए हैं. उनके पास अगर राशन कार्ड नहीं है, तो ऐसे में उनके आधार कार्ड के डेटा के आधार पर उनको भी 1 हजार रुपये दिये जायेगे. इसके लिए प्रशासन आधार कार्ड के डेटा से श्रमिको का मिलान कर रही है. वे लोग आधार कार्ड और बैंक अकाउंट के माध्यम से इसका लाभ ले सकते है.