मुजफ्फरपुर:जिला समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में एईएस और चमकी बुखार को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस दौरान उपविकास आयुक्त, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम और चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के मद्देनजर सर्वप्रथम विगत वर्ष में किए गए कार्यों से अवगत हुआ गया. साथ ही आगे आने वाले दिनों में और क्या-क्या प्रभावी कदम उठाएं जा सकते हैं, इस बाबत गंभीर विचार विमर्श किए गए.
जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों और चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कहा कि विगत वर्ष की भांति इस बार भी सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करना सुनिश्चित करेंगे. ताकि चमकी बुखार की चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया जा सके. उन्होंने कहा कि एईएस पर प्रभावी नियंत्रण के मद्देनजर विभिन्न कोषांगों के द्वारा किए गए कार्यों के अलावे प्रचार प्रसार जन जागरूकता कोषांग की अहम भूमिका होगा. डीएम ने कहा कि सभी परिवारों तक हमें पहुंच बनानी होगी. गांव ही नहीं बल्कि वार्डों तक पहुंचना होगा. साथ विभिन्न माध्यमों से व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाना होगा. ताकि हर व्यक्ति को जागरूक किया जा सके.