मुजफ्फरपुर: बिहार में आस्था के महापर्व छठ (Mahaparv Chhath in Bihar) की शुरूआत कल से होने जा रही है. ऐसे में मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन की टीम सभी तैयारियों की जांच में चुट गई है. जिले के शहरी क्षेत्रों में बनाए गए विभिन्न छठ घाटों पर जिला प्रशासन की टीम ने जायजा लिया. साथ ही मौके पर मौजूद मुजफ्फरपुर डीएम प्रणव कुमार (Muzaffarpur DM Pranav Kumar) ने छठ को लेकर कई निर्देश दिए हैं.
पढ़ें-Chhath Puja 2022: दीपावली खत्म होते ही छठ की तैयारी शुरू, पार्क में बने तालाब की महिलाओं ने की सफाई
मुजफ्फरपुर में आस्था का महार्पव छठ: लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर तैयारियां अपने जोरों पर हैं. शहर से लेकर गांव तक प्रशासन से लेकर आम जनता तक सभी अपने हिसाब से तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में बुधवार को मुजफ्फरपुर के शहरी क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का जिला प्रशासन की टीम ने डीएम की अगुवाई में निरीक्षण किया. इस दौरान विभिन्न घाटों पर SDRF टीम की मदद से बोट के सहारे डीएम और वन अधिकारियों ने गंडक नदी में बने विभिन्न छठ घाटों और पानी का भी जायजा लिया.