बिहार

bihar

ETV Bharat / state

धार्मिक स्थल के पास मांस बिक्री पर विवाद, पहुंची पुलिस तो शुरू हुआ प्रतिरोध - धर्मिक स्थल से सटे मांस बेचने का आरोप

जिले में लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन कर रोड साइड और धर्मिक स्थल पर मांस बेचने को लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया. सूचना पर करजा पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस और असमाजिक तत्वों के बीच जमकर नोक-झोंक हुई.

मुज़फ्फरपुर
धार्मिक स्थल के पास मांस बिक्री पर विवाद

By

Published : May 17, 2021, 5:42 PM IST

मुज़फ्फरपुर:प्रखड के पकड़ी चौक पर देर शाम तक लगातारलॉकडाउन काउल्लंघन कर रोड साइड और धर्मिक स्थल से सटे मांस बेचने के विरोध में स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया.

ये भी पढ़ें....पटना: लॉकडाउन का उलंघन करने पर सुपर मार्ट सील

मौके पर पहुंची पुलिस
विरोध की सूचना पर करजा पुलिस जब दल बल के साथ पहुंची. तब तक वहां से मीट काट रहे दुकानदार फरार हो गए थे. जैसे ही पुलिस वहां से गई फिर मांस बेचना शुरू कर दिया. इसके बाद फिर दुबारा पुलिस पहुंची. तब कुछ असामाजिक तत्वों पुलिस के साथ उलझ पड़े और लॉक डाउन का जमकर विरोध किया. जिसके बाद पुलिस और असमाजिक तत्वों के साथ जमकर नोक-झोंक हुई.

ये भी पढ़ें....लॉकडाउन उल्लंघन मामले में अब तक 40 लोग गिरफ्तार, 22,143 वाहन जब्त

असमाजिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई
वहीं, घटना को लेकर थानाध्यक्ष मणिभूषण ने बताया कि असमाजिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. साथ ही दुकानदार पर भी जांच कर मामला दर्ज किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details