बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: दिनेश सिंह के समर्थन में उतरी पूर्व मेयर समीर कुमार की पत्नी - वैशाली लोकसभा क्षेत्र

वर्षा रानी ने कहा कि उनके पति समीर कुमार और एमएलसी दिनेश सिंह काफी करीबी थे. विरोधी द्वारा किए जा रहे तमाम दावे महज अफवाह हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : May 5, 2019, 8:48 PM IST

मुजफ्फरपुर: चुनाव प्रचार में विरोधी एमएलसी दिनेश सिंह पर पूर्व मेयर समीर कुमार की हत्या का आरोप लगा रहे हैं. इस पर पूर्व मेयर समीर कुमार की पत्नी वर्षा रानी ने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. वर्षा रानी ने एमएलसी दिनेश सिंह को अपना परिवारिक सदस्य बताते हुए कहा कि विरोधी जो दावे कर रहे हैं, वो महज अफवाह है. वो लोग भ्रम फैला रहे हैं, हम दिनेश सिंह के शाथ हैं.

दिनेश सिंह औरपूर्व मेयर समीर कुमार की पत्नी का बयान

आपको बता दें कि पूर्व मेयर समीर हत्याकांड में लगातार एमएलसी दिनेश सिंह का नाम उछाला जा रहा था. वहीं. वैशाली लोकसभा क्षेत्र से दिनेश सिंह की पत्नी वीणा देवी के नामांकन दाखिल करने के बाद से इस मुद्दे पर लगातार राजनीति की जा रही थी. रविवार को दिनेश सिंह और पूर्व महापौर समीर कुमार की पत्नी वर्षा रानी ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर तमाम अटकलों को खारिज कर दिया है. वर्षा रानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट रूप से कहा कि उनके पति समीर कुमार और एमएलसी दिनेश सिंह काफी करीबी थे और विरोधी द्वारा किए जा रहे तमाम दावे महज अफवाह है.

विपक्ष पर भ्रम फैलाने का लगाया आरोप
वहीं, एमएलसी दिनेश सिंह ने बताया कि समीर कुमार उनके सबसे नजदीकी मित्र थे और वो लगातार उनके परिवार के समर्थन में खड़े हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि लगातार कुछ नेता भ्रम फैला रहे हैं. क्योंकि उनकी पत्नी वीना देवी चुनाव लड़ रही हैं. विरोधी वोट बैंक पर नकारात्मक प्रभाव बनाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details