मुजफ्फरपुर:बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मुजफ्फरपुर के मीनापुर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी मनोज कुशवाहा के पक्ष में रोड शो किया. उन्होंने रोड शो की शुरुआत मीनापुर तुर्की मध्य विद्यायल से की, जो मीनापुर स्वास्थ्य केंद्र तक हुआ. इस रोड शो में बड़ी संख्या में जदयू एवं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने एनडीए प्रत्याशी के लिए किया रोड शो, जीत का किया दावा - Muzaffarpur updates news
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने एनडीए प्रत्याशी मनोज कुशवाहा के समर्थन में मीनापुर में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने आमलोगों से एनडीए के प्रत्यशी के पक्ष में वोट डालने की अपील की.
सुशील मोदी ने किया रोड शो
रोड शो के जरिए सुशील मोदी ने आमलोगों से एनडीए के प्रत्यशी मनोज कुशवाह के पक्ष में वोट डालने की अपील की. वहीं अपने विधानसभा क्षेत्र में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के रोड शो में मिले जनसमर्थन से उत्साहित जदयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा ने अपने जीत का दावा किया.
चुनाव प्रचार का है आखिरी दिन
आपको बता दें कि 3 नवंबर को 94 सीटों पर मतदान होना है, जिसके लिए नेता लोगों से जनसंपर्क में लगे हुए हैं. प्रचार-प्रसार का आज आखिरी दिन है. सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. देखने वाली बात होगी कि इस बार जनता किसको मौका देती है.