बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: गड्ढे में गिरी तीन बच्चियां, दो की मौत, एक गंभीर

ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख मुवाअजे के लिए हंगामा किया. उन्होंने घंटो तक एनएच-57 गायघाट चौक पर आवागमन बाधित कर दिया.

बच्चियां

By

Published : Jul 10, 2019, 12:59 AM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के गायघाट थाना क्षेत्र स्थित भरतनगर गांव में मंगलवार को तीन बच्चियां गड्ढे में डूब गई. इस हादसे में दो की मौत हो गई. लेकिन, एक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने जमकर बवाल काटा. परिजनों ने लगभग एक घंटे तक सड़क जाम कर रखा.

क्या है पूरा मामला

इस घटना में दो की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि एक ही हालत नाजुक बताते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु एसकेएमसीएच रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि तीनों बच्चियां अपने-अपने घरों से खेत की ओर निकली थी. वहीं, सड़क पर जेसीबी से मिट्टी खनन कर बीस फीट गड्ढा किया हुआ था. इस बीच गहरे पानी में चले जाने तीनों बच्चियां डूबने लगी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर एक बच्ची को बचा लिया. लेकिन, दो की मौके पर ही मौत हो गई.

4 लाख मुआवजे के बाद खत्म किया हंगामा

इस घटना के बाद से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है. बच्चियों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मौत के बाद से ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख मुवाअजे के लिए हंगामा किया. उन्होंने घंटो तक एनएच-57 गायघाट चौक पर आवागमन बाधित कर दिया. सूचना पाकर बेनीबाद और गायघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जाम हटाया. चार लाख के मुआवजे का आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण शांत हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details