मुजफ्फरपुर: कांटी थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गुमटी के पास से पुलिस ने एक युवक के शव को बरामद किया है. शव मिलने की सूचना पाकर ग्रामीणों में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के रतनपुर के करण कुमार के रूप में हुई है. वहीं, कांटी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
मुजफ्फरपुर: रेलवे ट्रैक किनारे से युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस - मुजफ्फरपुर में अपराध
मुजफ्फरपुर में रेलवे ट्रैक के किनारे युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के रतनपुर के करण कुमार के रूप में हुई है.
युवक का शव बरामद
बताया जा रहा है कि कुछ महीनों पहले भी इसी जगह से एक युवती का शव बरामद किया गया था. वहीं, एक बार फिर से युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. मुखिया नंदकिशोर सिंह ने बताया कि मृतक बाहर रहकर पढ़ाई करता था और वह शुक्रवार की सुबह टहलने को घर से निकला था. लेकिन काफी देर बीत जाने के बाद भी युवक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरु की. इसी क्रम में ग्रामीणों को रेलवे ट्रैक के किनारे से युवक का शव बरामद हुआ.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. घटनास्थल के पास से पुलिस ने डाइल्यूटर की शीशियां और सिगरेट के अंश भी बरामद किये हैं. बहरहाल पुलिस की शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है.