मुजफ्फरपुर: जिले में आए दिन बेखौफ अपराधियों का तांडव देखने को मिल रहा है. पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला मुजफ्फरपुर औराई थाना क्षेत्र का है. जहां एक युवक को कुछ अज्ञात अपराधियों ने मार दी. घायल युवक को गंभीर हालत में बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
युवक को गोली मारकर हुए फरार
बता दें कि औराई थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक युवक शौच के लिए गया हुआ था. तभी अचानक बाइक सवार 3 अपराधियों ने आकर युवक को गोली मार दी. इसके बाद मौके से फरार हो गए. घायल युवक की पहचान विवेक कुमार के रुप में हुई है. जो औराई थाना क्षेत्र के अतरार गांव का रहने वाला है. घायल युवक के पिता सुनील कुमार सिंह ने बताया कि उनका बेटा शहर में रहकर पढ़ाई करता है. छठ पूजा में वह घर आया हुआ था.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
युवक ने बताया कि उसका गांव में किसी से भी कोई विवाद नही है. न ही गोली मारने वाले अपराधियों से उसका कोई संबंध है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही औराई और हथौड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. स्थानीय लोगों से घटना के बारे में जानकारी लेने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस घायल के बयान के आधार पर मामले में छानबीन कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.