मुजफ्फरपुर: बिहार में बेखैफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. यहां कुछ अज्ञात अपरिधयों ने एक पिकअप चालक पर गोली चला दी. हालांकि, इस घटना में पिकअप चालक की जान बच गई. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
टायर से गोली निकालता युवक यहा की है घटना ?
दरअसल, घटना सिकंदरपुर नाका समीप खराघाट रोड की है. यहां के पिलखी निवासी रामचंद्र पासवान पर बाइक सवार अपराधियों ने कई चक्र फायरिंग की. यह महज संयोग था कि चलाई गई सभी गोलियां रामचंद्र पासवान के पिकअप वैन के टायर में लगी. जिससे उसकी जान को कुछ नहीं हुआ.
बाल-बाल बची जान
पिकअप चालक रामचंद्र पासवान ने कहा कि वह गंगा ट्रांसपोर्ट से गाड़ी निकाल रहा था. इसी क्रम में बाइक सवार बदमाशों ने उसपर गोलियों की बरसात कर दी. उन्होंने कहा कि इसमें उनकी बाल-बाल जान बची है.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी नीरज कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुचे. मामले का मुआयना कर सिटी एसपी ने बताया कि इस घटना का अनुसंधान जारी है. हालांकि, गाड़ी के टायर से गोली के खोखे निकाल लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है.