बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में छिनतई के दौरान महिला प्रिंसिपल की मौत, बेटी के साथ ऑटो से जा रही थी, तभी बदमाश छीनने लगे पर्स - Woman Died in Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर में छिनतई की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इसी क्रम में एक महिला की जान चली गयी. वह अपनी बेटी के साथ ऑटो में बैठकर बाजार जा रही थी. तभी यह हादसा हुआ. पढ़ें पूरी खबर.

muzaffarpur Etv Bharat
muzaffarpur Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 16, 2024, 5:31 PM IST

मुजफ्फरपुर :बिहार में अपराधियों का तांडव सिर चढ़कर बोल रहा है. लूट, छिनतई जैसी घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. कई बार इस दौरान लोगों की मौत भी जाती है. कुछ ऐसा ही मुजफ्फरपुर में हुआ है. जहां पर्स छिनतई के दौरान एक महिला प्रिंसिपल की मौत हो गई. मृतका की शिनाख्त मंजू श्री के रूप में हुई है.

मुजफ्फरपुर में छिनतई के दौरान मौत : बताया जाता है कि महिला प्रिंसिपल अपनी बेटी के साथ ऑटो में सवार थी. ऑटो काफी तेजी गति से चल रही थी. इसी बीच बाइक सवार बदमाश पर्स छीनने लगे. प्रिंसिपल पर्स बचाने में लगी थी. तभी खींचा तानी में महिला असंतुलित हो गईं. वह ऑटो से गिर गईं. जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लगी. खून अधिक बहने से मौत हो गई. पूरा मामला कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर के समीप का है.

घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़.

इलाके में मची अफरा-तफरी : घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने मामले की जानकारी कांटी थाना की पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची कांटी पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है.

''सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे हैं. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. जो भी अपराधी इसमें संलिप्त होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.''- भुनेश्वर कुमार, कांटी थाने के दारोगा

पर्स छीनकर अपराधी हुए फरार : बताया जा रहा है कि मंजू श्री कांटी इलाके में ही स्थित निजी स्कूल की प्रिंसिपल थी. वे स्कूल परिसर में ही बीते 20 सालों से रह रही थी. मंजू श्री अपनी बेटी श्रेया के साथ ऑटो से बाजार जा रही थी. इसी दौरान वारदात को अंजाम दिया गया. वहीं अपराधी पर्स छीनकर चांदनी चौक की तरफ फरार हो गए.

ये भी पढ़ें :-

LIVE VIDEO: पिस्टल दिखाकर करता रहा लूट, बार-बार डराने पर भी नहीं माना तो मार दी गोली

मुजफ्फरपुर: पेट्रोल पंप पर बाइक सवार अपराधियों ने की लूटपाट, वारदात CCTV में कैद

ABOUT THE AUTHOR

...view details