बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Muzaffarpur Crime: Selfie बनाने के बहाने पति को पेड़ से बांधा.. फिर केरोसिन छिड़क कर जिंदा जलाया - साहेबगंज थाना क्षेत्र

सेल्फी के चक्कर में अपनी जान गंवाने की खबरें तो आपने खूब पढ़ी होंगी, लेकिन Selfie के बहाने एक पत्नी ने अपने पति की हत्या की प्लानिंग कर दी हो, शायद ही आपने ऐसा सुना होगा. बिहार के मुजफ्फरपुर में ऐसी ही एक वारदात देखने को मिली, जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर

मुजफ्फरपुर में महिला ने पति को किया आग के हवाले
मुजफ्फरपुर में महिला ने पति को किया आग के हवाले

By

Published : Jun 12, 2023, 12:23 PM IST

Updated : Jun 12, 2023, 10:10 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, यहां एक पत्नी ने अपने पति को जिंदा आग के हवाले कर दिया. शख्स को आग में झुलसता देख स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. मामला जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर सराय पंचायत के एक गांव का है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ेंःचाची की हैवानियत: 3 साल के भतीजे के मुंह में मिट्टी भरकर मार डाला, घर में ही दफनाया शव

पत्नी ने कैसे पति को आग के हवाले किया? : बताया जाता है कि मोबाइल फोन से सेल्फी लेने और रील्स बनाने का बहाना कर पत्नी ने पहले तो अपने पति को पेड़ से बांधा. फिर उस पर केरोसिन तेल छिड़क कर आग लगा दी. गनीमत रही कि आस-पास के लोग आग की लपटें देखकर उस ओर दौड़े और अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचा ली, वरना उसकी पत्नी ने तो पति काम तमाम ही कर दिया था.

मैंने नहीं सोचा था पत्नी ऐसा करेगी.

"मोबाइल से सेल्फी लेने के बहाने हमको पहले पेड़ से बांध दिया और फिर मेरे ऊपर केरोसिन तेल छिड़क कर आग लगा दिया. कुछ लोगों ने आग लगते हुए देखा और मुझे बचा लिया नहीं तो हम तड़पकर वही मर जाते" -पीड़ित पति

'मेरी पत्नी मुझे मारना चाहती है' : घटना के बाद पूरे मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने साहेबगंज पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और घायल व्यक्ति से पूछताछ कर मामला दर्ज कर लिया. मेडिकल कॉलेज में घायल व्यक्ति का जब पुलिस फर्द बयान ले रही थी तो घटना को सुनकर सभी हैरान रह गए. घायल ने पूरी घटना पुलिस को बताई और कहा कि हमारी पत्नी ही हमें मारना चाहती है.

घटना के असली कारण का पता नहींः हालांकि इस घटना के पीछे की असल वजह क्या है, अब तक इसका पता नहीं चल पाया है. ना ही पति ने इस बारे में पुलिस को कुछ बताया है. वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि महिला का किसी और से अवैध संबंध चल रहा है, जिस कारण वो अपने पति को मारना चाहती है.

क्या बोले लोग.

"पति ने पत्नी पर आरोप लगाया है कि जलाकर जिंदा मार देने की कोशिश की थी. पुलिस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है. आरोपी महिला को भी गिरफ्तार किया गया है, उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है"-राजेश कुमार, थानाध्यक्ष, साहेबगंज

Last Updated : Jun 12, 2023, 10:10 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details