बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में बाइकर्स गैंग का आतंक, बैंक से पैसे निकाल घर जा रहे व्यवसायी से 5 लाख की छिनतई - ईटीवी भारत न्यूज

Robbery In Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर में बाइकर्स गैंग का आतंक जारी है. इस बार एक ग्रिल व्यवसायी को इस गैंग ने निशाना बनाया है. बदमाशों ने व्यवसायी से 5 लाख रुपये लूट लिया और मौके से फरार हो गये. बताया जाता है कि ग्रिल व्यवसायी सेंट्रल बैंक से 5 लाख रुपये निकालकर घर जा रहे थे तभी बाइकर्स गैंग ने सारे पैसे लूट लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 18, 2023, 6:57 PM IST

मुजफ्फपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में ग्रिल व्यवसाई से पांच लाख की छिनतईका मामला सामने आया है. घटना को अंजाम देने के बाद बाइकर्स गैंग के सदस्य मौके से फरार हो गए. पूरा मामला काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर स्तिथ सेंट्रल बैंक की है. जहां ग्रिल व्यवसाई रोजे आलम पांच लाख रुपए की निकासी किए थे. बैंक के बाहर जैसे ही निकले कि नीचे खड़े दो बदमाशों ने पैसे से भरा बैग छीन लिया. स्थानीय युवकों ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन बदमाश भगवानपुर यादव नगर की ओर भाग गये.

मुजफ्फरपुर में पांच लाख की छिनतई: घटना के बाद पीड़ित ने मामले की जानकारी काजी मोहम्मदपुर पुलिस को दी. सूचना पर अपर थानेदार राजपत कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की जांच की. बैंक में लगे सीसीटीवी को खंगाला और पीड़ित व्यक्ति से घटना के संबंध में जानकारी ली. घटना की लेकर पीड़ित ने बताया की बैंक स्टाफ पर मिलीभगत से बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है.

बैंक स्टाफ पर मिलीभगत का आरोप: उन्होंने बताया कि दुकान बैंक के पीछे है. घर सड़क के उस पार आईबी रोड में है. करीब सुबह 11:56 मिनट पर बैंक पहुंचा. जहां पांच लाख का चेक क्लियरेंस कराने के लिए काउंटर पर जमा किया. तभी पीला जैकेट और एक काला जैकेट पहने दो युवक बैंक के अंदर घुसा. इसके कुछ देर के बाद दोनों युवक बैंक के अंदर घूमने लगे. तभी बैंक के अंदर रखे कुर्सी पर एक युवक जाकर बैठ गया. उस वक्त बैंक मैनेजर ऑफिस के अंदर थे. बैंक मैनेजर छुट्टी पर हैं. उसके जगह दूसरा स्टाफ प्रभार में है.

सीसीटीवी में दिखे दो युवक:उन्होंने बताया कि बाहर बैठा युवक किसी से मोबाइल पर चैट कर रहा था. इसी दौरान मैंने देखा की प्रभारी मैनेजर ने किसी को ओके का मैसेज भेजा है. उन्होंने बताया कि मैनेजर के ओके मैसेज देने के बाद दोनों युवक एक-एक कर बाहर निकले. इसी दौरान उन्हें कैश दे दिया गया. वे कैश को एक प्लास्टिक के थैले में रख लिए. जैसे वे नीचे पैसे लेकर उतरे बदमाश ने पैसे छीन कर मौके से फरार हो गए. पुलिस मौके पर पहुंच सीसीटीवी खंगाला. जिसमें दो युवक सीसीटीवी में संदिग्ध नजर आ रहे हैं. पुलिस उसकी पहचान में जुट गई है.

"घटना की जांच के लिए सीसीटीवी खंगाला गया है.इसमें दो युवक संदिग्ध नजर आ रहे हैं. उनकी पहचान की जा रही है. पीड़ित व्यक्ति ने बैंक स्टाफ पर मिलीभगत का आरोप लगाया है. उसकी भी जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."-राजपत कुमार, अपर थानेदार

ये भी पढ़ें

बिहार में फिर लूट की बड़ी वारदात, फाइनेंस कंपनी में 38 लाख की लूटपाट

मुजफ्फरपुर में हथियार से लैस डकैतों ने की डकैती, गन प्वाइंट पर लूटा सारा सामान

ABOUT THE AUTHOR

...view details