मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ा हुआ है. जिले के कुढ़नी थाना के झिटकी इलाके में लूटपाट के दौरान आरबीएल बैंक कर्मी को गोली मार दी. एक लाख से अधिक कैश लेकर बदमाश फरार हो गए. गोली दाहिने हाथ में लगी है. गंभीर हालत उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः Muzaffarpur Murder Case: लेने देन के विवाद में पीट-पीटकर दोस्त की हत्या, घटना के कुछ घंटे बाद ही गिरफ्तार
एक्स रे में गोली नहीं मिलीः जख्मी बैंककर्मी का नाम चंदन कुमार बताया गया है. चंदन बोचहां थाना के सर्फुद्दीनपुर का रहनेवाला है. वह तीन-चार साल से आरबीएल बैंक में रिक्वरी एजेंट का काम कर रहा है. बताया जाता है कि कैश लेकर बैंक जाने के दौरान अपराधियों ने रेकी कर रखी थी. झिटकी में लूट की घटना को अंजाम दिया. इधर, डॉक्टर ने चंदन की एक्स-रे कराई. उसमें गोली नहीं दिखा है. जख्म है. डॉक्टर ने आशंका जताई है कि गोली लगने के बाद निकल गई होगी.
निजी अस्पताल ले गये परिजनःवहीं एसकेएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर के इलाज से संतुष्ट नहीं होने पर परिजन चंदन को बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर चले गए. जख्मी के चाचा बलिराम कुमार ने बताया कि चंदन का मोबाइल पुलिस के पास था. उसी से पुलिस ने सूचना दी थी कि चंदन को गोली लगी है. एसकेएमसीएच आइए. यहां पहुंचा तो गोली से जख्मी हालत में पड़ा था.
"डायल 112 पर सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंची. वहां पर जख्मी व्यक्ति को लेकर एसकेएमसीएच पहुंचाया गया. रास्ते में वह गोली लगने और लूट के बारे में बता रहा था."- रिंकू कुमारी, 112 की महिला पुलिस