बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में पैक्स अध्यक्ष के बेटे की पिटाई, निजी स्कूल के हॉस्टल में शिक्षक ने बेरहमी से पीटा - बिहार में शिक्षक ने बेरहमी से पीटा

Student Beaten By Teacher In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में एक शिक्षक ने छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी. छात्र पैक्स अध्यक्ष का बेटा बताया जा रहा है. वह निजी स्कूल के हॉस्टल में रह रहा था. फिलहाल आरोपी शिक्षक के खिलाफ पानापुर ओपी में लिखित शिकायत दर्ज की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 16, 2023, 7:49 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक शिक्षक द्वारा छात्र की बेरहमी से पिटाई की गई है. शिक्षक ने हॉस्टल के अंदर ही छात्र की जमकर पिटाई की है. घटना के बाद घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा कि छात्र पैक्स अध्यक्ष का बेटा है.

पानापुर ओपी में दर्ज कराई शिकायत: वहीं, होस्टल में मौजूद अन्य छात्रों ने घटना की जानकारी बच्चे के पिता को दी, जिसके बाद यह मामला सामने आया है. बता दें कि मामला कांटी थाना क्षेत्र के पानापुर ओपी स्थित एक निजी स्कूल के हॉस्टल का है.

थाना में दिया गया आवेदन:घटना को लेकर पीड़ित पिता ने पानापुर ओपी में लिखित शिकायत दर्ज किया है. जिसमें उन्होंने न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने बताया कि वे सरैया प्रखंड के रहने वाले हैं. उन्होंने अपने 13 वर्षीय बेटे का दाखिला एक निजी स्कूल में कराया था. उसी स्कूल के होस्टल में वह 8 महीने से रहकर पढ़ाई कर रहा था. इस बीच स्कूल के एक शिक्षक ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी.

स्कूल प्रबंधक ने नहीं दी जानकारी: शिक्षक की पिटाई में बेटा बुरी तरह से घायल हो गया. इसकी जानकारी स्कूल प्रबंधन की ओर से नहीं दी गई. स्कूल के ही दूसरे छात्र ने इसकी जानकारी दी. वे स्कूल पहुंचे तो मामला स्पष्ट हुआ. परिजनों ने जब स्कूल प्रबंधक से जानकारी लेनी चाही तो दुर्व्यवहार किया गया. किसी भी तरह का संतोषजनक जवाब नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने पानापुर ओपी में लिखित शिकायत दर्ज कराया.

पांच हजार चोरी करने का आरोप में पिटाई: वहीं, घायल छात्र ने बताया कि वह पांचवी कक्षा का छात्र है. हॉस्टल में शिक्षक का भतीजा भी पढ़ता है. उसने शिक्षक के पॉकेट से पांच हजार रुपए की चोरी की थी. उसने उक्त पैसे मुझे लाकर रखने के लिए दे दिया था. इसके बाद टीचर मेरे पास आए और मुझे पीटने लगे.

"हमारे स्कूल में टीचर का भतीजा भी पढ़ता है. उसने सर के पॉकेट से 5 हजार रुपए की चोरी की. उसने वह पैसे मुझे रखने के लिए दे दिया. थोड़ी देर बाद टीचर आए और मुझे पीटने लगे. मैं उन्हें कहता रहा कि पैसे मैंने नहीं लिए है, आप स्कूल का सीसीटीवी चेक कीजिए. इसके बावजूद टीचर मेरा हाथ-पैर पकड़कर पीटने लगे." - पीड़ित छात्र

इसे भी पढ़े- Buxar News: स्कूल देर से पहुंचने पर शिक्षक ने छात्र को बेरहमी से पीटा, फटा सर..लगे तीन टांके, DM ने दिए जांच के आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details