मुजफ्फरपुर: बिहार में सरकार ने शराब तस्करी पर रोकथाम लगाने के लिए कई कठोर कानून बनाए हैं. लेकिन इसके बावजूद महिलाओं के साथ नशेड़ी पति द्वारा प्रताड़ित करने वाली घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रहा है. ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले से सामने आ रहा है. जहां एक नशेड़ी पति ने अपनी पत्नी के साथ जमकर मारपीट की. इस बात से परेशान होकर महिला ने आत्महत्या का प्रयास किया. वहीं इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
ससुराल वालों पर लगा हत्या का आरोप:मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला बोचहा थाना क्षेत्र के ककराचक का है. जहां घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मामले में मृतका के परिजन ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतका की पहचान ककराचक गांव निवासी सीता कुमारी (बदला हुआ नाम) के रूप में हुई है.
शादी के बाद से नशे में रहता था पति:मामले को लेकर मृतका के परिजन ने बताया कि सीता की शादी साल 2012 में रोहित (बदला हुआ नाम) के साथ हुई थी. उसके बाद से ही रोहित हमेशा नशे में रहता था. आरोपित पति ने उसके साथ कई बार मारपीट की. उसने आखिरी बार जब सीता को पीटा तो उसकी स्थिति खराब हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
"जिले में एक विवाहिता की मौत का मामला प्रकाश में आया है. परिजन के लिखित शिकायत के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. जो जानकारी हमे मिली है उसके अनुसार पति ने मारपीट की है. हालांकि जांच के बाद ही सब कुछ सप्षट हो पाएगा." - अनिल राम, बोचहा थानेदार, मुजफ्फरपुर.
इसे भी पढ़े- Purnea Crime News: 5 लाख रुपये दहेज की खातिर महिला पर जुल्म, लोहे के गर्म रॉड से दागा