बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में दामाद की हत्या! शव को मिट्टी में दफनया, ग्रामीणों की पड़ी नजर तो खुला मामला - ईटीवी भारत बिहार

मुजफ्फरपुर में एक युवक का शव बरामद किया गया है. हत्या कर लाश को जमीन के अंदर गाड़ दिया गया था. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

muzaffarpur Etv Bharat
muzaffarpur Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 1, 2023, 8:11 PM IST

मुजफ्फरपुर :बिहार के मुजफ्फरपुर में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. जब अपराधियों को इससे भी मन नहीं भरा तो उसके शव को मिट्टी खोदकर दफना दिया. लाश को जमीन से दो फीट नीचे गाड़ दिया.

मुजफ्फरपुर में मिट्टी से शव बरामद : पूरा मामला मुजफ्फरपुर के गायघाट थाना क्षेत्र के NH स्थित बरुआरी चौक के समीप का है. बताया जाता है कि एक युवक का शव NH से कुछ दूर एक खेत में मिट्टी के अंदर गड़ा हुआ बरामद किया गया. इसकी सूचना गायघाट पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर बेनीबाद और गायघाट पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.

शव का कराया गया पोसटमॉर्टम : पुलिस ने शव को मिट्टी के अंदर से बाहर निकाला. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. फिलहाल, उसके पास से किसी भी तरह के कागजात बरामद नहीं किए गए हैं. पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी हुई है.

गांव का ही दामाद था मृतक! : वहीं, स्थानीय लोगों की मानें तो शव की पहचान गांव के ही फनू सिंह के दामाद के रूप में की गई है. बताया जा रहा है की NH 57 के समीप एक खेत में लगभग एक से दो फुट अंदर शव गड़ा हुआ था. इधर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट चुकी है.

''बरूआरी के समीप शव बरामदगी की सूचना प्राप्त हुई थी, शव को मिट्टी के अंदर से निकाला गया है. जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि मृतक बरुआरी निवासी फनु सिंह का दामाद है. उसके लिए सत्यापन किया जा रहा है. पुलिस हर बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है.''- मोनू कुमार, गायघाट थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें :-

Murder In Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर में महिला की हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली.. CCTV में कैद वारदात

Muzaffarpur Crime News: नाइट गार्ड की गला दबाकर हत्या, एक सप्ताह में तीसरा मर्डर

ABOUT THE AUTHOR

...view details