मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में तीन दिन से गायब एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान हथौड़ी थाना क्षेत्र के डकरामा निवासी 40 वर्षीय प्रमोद सहनी के रूप में हुई है. बोचहा थाना क्षेत्र के रामदास मझौली पंचायत के मझौली में देर शाम बांध के किनारे मिला. इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर पहुंची बोचहां थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.
रविवार से था गायब: मामले को लेकर मृतक के ससुर बेचू सहनी ने पुलिस को बताया कि उसका दामाद रविवार से गायब था. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल रहा था. बुधवार की शाम गांव की एक महिला बकरी चराने गई तो एक व्यक्ति का दो पैर देखा. जिसके बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना दी. जब वह पहुंचा तो देखा कि उसका दामाद का शव पड़ा है. उसका सिर एक गड्ढे में फंसा हुआ था. जबकि पैर कुछ बाहर निकला था.
छठ पर्व में घर आया थाः मृतक के ससुर ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी की शादी 20 वर्ष पहले हुई थी. उसके चार बच्चे हैं. शादी के बाद ही उसकी बेटी अपने पति के साथ मायके में ही रह रही थी. दामाद गुजरात में रहकर मजदूरी करता था. छठ में घर आया था. अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने वाली शाम से वह अचानक गायब हो गया था.
"एक अधेड़ का शव मिला है. मृतक की पहचान हो गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है."- अनिल राम, थानाध्यक्ष