बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Muzaffarpur Suicide : मुजफ्फरपुर में एक कमरे से मिला युवक-युवती का शव, प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या की आशंका - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार के मुजफ्फरपुर में प्रेम प्रसंग में युवक-युवती की आत्महत्या (suicide in love affair) का मामला सामने आया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती के कमरे से ही दोनों शव बरामद हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 24, 2023, 3:26 PM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में एक कमरे से युवक-युवती का शव बरामद किया गया है. पुलिस इसेप्रेम-प्रसंग में आत्महत्या का मामला बता रही है. बताया जाता है कि दोनों का एक-दूसरे से अफेयर चल रहा था. यह घटना जिले के पारु थाना क्षेत्र के एक गांव की है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : Muzaffarpur Crime : मुजफ्फरपुर में संदिग्ध अवस्था में मिला महिला का शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

लड़की के घर में मिला है दोनों शव: दोनों शव युवती के घर से ही बरामद किया गया है. मृत युवक भी उसी गांव का रहने वाला था. परिजनों ने बताया कि मंगलवार की सुबह युवती के कमरे का दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद परिजनों ने काफी आवाज लगाई और धक्का भी दिया. काफी प्रयास के बाद भी जब अंदर से कोई जवाब नहीं आया तो परिवार वालों को अनहोनी की आशंका हुई. इसके बाद दरवाजा तोड़ दिया गया.

गांव का ही था युवक :परिजनों ने बताया कि जब दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर उनकी बेटी और गांव के ही एक युवक का शव पड़ा हुआ था. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को जरूरी औपचारिकता के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. लड़की के कमरे से इस तरह गांव के युवक और युवती का शव मिलने के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही है.

प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा मामला: इधर घटना के लेकर सरैया अनुमंडल के एसडीपीओ कुमार चंदन ने कहा कि घर के अंदर से युवक-युवती का शव मिला है. प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है. वैसे पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही इसका खुलासा कर लिया जाएगा.

"दोनों के गले पर काला निशान मिला है. इस कारण यह आत्महत्या का मामला लगता है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल पाएगा. पुलिस टीम ने घटनास्थल से जांच के लिए कई तरह के सबूत भी इकट्ठा कर लिया है."- कुमार चंदन, एसडीपीओ, सरैया

ABOUT THE AUTHOR

...view details