मुजफ्फरपुरः जिले में कोविड सेंटर पर रह रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने सेंटर की अव्यवस्था के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. मामला कांटी प्रखंड के सादतपुर स्थित कोविड सेंटर का है. जहां मरीजों ने टायर जलाकर सड़क को जाम कर दिया.
मुजफ्फरपुरः कोविड सेंटर में अव्यवस्था पर फूटा मरीजों का गुस्सा - भोजन की व्यवस्था
जाम की सूचना पर कांटी थाने की पुलिस के साथ एसडीएम (पश्चिमी) अनिल दास दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित मरीजों को समझा-बुझाकर शांत कराया और सड़क जाम हटवाया.
समय पर नहीं होती भोजन की व्यवस्था
मरीजों ने अस्पताल के मुख्य द्वार को तोड़ दिया. साथ ही एनएच 28 पर उतर आए और टायर जलाकर सड़क को जाम कर दिया. हंगामा कर रहे मरीजों ने बताया कि सेंटर में समय पर भोजन की व्यवस्था नहीं की जाती है. कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई सुध लेने को तैयार नहीं है. वहीं, मरीजों के परिजनों ने बताया कि अस्पताल में सिर्फ अव्यवस्था ही अव्यवस्था है.
पुलिस ने समझा-बुझाकर कराया शांत
जाम की सूचना पर कांटी थाने की पुलिस के साथ एसडीएम पश्चिमी अनिल दास दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित मरीजों को समझा-बुझाकर शांत कराया और सड़क जाम मुक्त कराया. बता दें कि पहले भी कोविड सेंटर में अव्यवस्था की खबरें सामने आ चुकी हैं.