बिहार

bihar

मुजफ्फरपुरः कोविड सेंटर में अव्यवस्था पर फूटा मरीजों का गुस्सा

By

Published : Jun 8, 2020, 3:36 PM IST

जाम की सूचना पर कांटी थाने की पुलिस के साथ एसडीएम (पश्चिमी) अनिल दास दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित मरीजों को समझा-बुझाकर शांत कराया और सड़क जाम हटवाया.

muzaffarpur
muzaffarpur

मुजफ्फरपुरः जिले में कोविड सेंटर पर रह रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने सेंटर की अव्यवस्था के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. मामला कांटी प्रखंड के सादतपुर स्थित कोविड सेंटर का है. जहां मरीजों ने टायर जलाकर सड़क को जाम कर दिया.

नाराज लोगों ने टायर जलाकर किया प्रदर्शन

समय पर नहीं होती भोजन की व्यवस्था
मरीजों ने अस्पताल के मुख्य द्वार को तोड़ दिया. साथ ही एनएच 28 पर उतर आए और टायर जलाकर सड़क को जाम कर दिया. हंगामा कर रहे मरीजों ने बताया कि सेंटर में समय पर भोजन की व्यवस्था नहीं की जाती है. कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई सुध लेने को तैयार नहीं है. वहीं, मरीजों के परिजनों ने बताया कि अस्पताल में सिर्फ अव्यवस्था ही अव्यवस्था है.

अव्यवस्था के खिलाफ मरीजों और परिजनों का प्रदर्शन

पुलिस ने समझा-बुझाकर कराया शांत
जाम की सूचना पर कांटी थाने की पुलिस के साथ एसडीएम पश्चिमी अनिल दास दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित मरीजों को समझा-बुझाकर शांत कराया और सड़क जाम मुक्त कराया. बता दें कि पहले भी कोविड सेंटर में अव्यवस्था की खबरें सामने आ चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details