बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने छात्रों को किया सम्मानित , बेटियों ने मारी बाजी - मुजफ्फरपुर

दीक्षांत समारोह में 37 टॉपरों को गोल्ड मेडल दिया गया. जिनमें 30 छात्राएं और 7 छात्र शामिल हैं.

दीक्षांत समारोह में राज्यपाल व अन्य

By

Published : Feb 27, 2019, 6:16 PM IST

मुजफ्फरपुरः बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में चार वर्षों के बाद दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. एल एस कॉलेज के मैदान में आयोजित इस समारोह में राज्यपाल सह कुलाधिपति लालजी टंडन के मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे.

इस मौके पर कुल 37 टॉपरों को गोल्ड मेडल दिया गया. जिनमें 30 छात्राएं और 7 छात्र शामिल थे.इनके अलावा स्नातक पीजी, बीएड, लॉ, पीएचडी व डिलीट की उपाधि से सम्मानित होने वाले कुल 220 छात्र छात्राएं हैं.

दीक्षांत समारोह में राज्यपाल व अन्य

मौके पर मौजूद राज्यपाल सह कुलाधिपति ने इस दौरान बेटियों की ज्यादा भागीदारी पर उनकी जमकर तारीफ की. साथ ही छात्रों से भी पठन पाठन पर मेहनत करने की अपील की. समारोह में प्रसिद्ध गांधीवादी विचारक पूर्व सांसद रामजी सिंह, नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

सम्मानित छात्र-छात्राएं राज्यपाल लालजी टंडन के साथ

राज्यपाल सह कुलाधिपति 12 बजे एलएस कॉलेज मैदान में पहुंचे. दीक्षांत समारोह 11:30 में शुरू हुआ. इस दौरान कुलाधिपति लालजी टंडन डेढ़ घंटे तक मंच पर रहे. वहीं, विवि व जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details